होली के रंगों से हुई स्किन एलर्जी को इस तरह करें दूर, रसोई की ये 5 चीजें आएंगी आपके काम 

Post Holi Skin Care: होली में कई तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे स्किन एलर्जी भी हो सकती है. ऐसे में आम एलर्जी को घरेलू नुस्खों से किस तरह दूर करें, जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Skin Allergy After Holi: इस तरह दूर होगी होली के रंगों से हुई स्किन एलर्जी. 

Home Remedies: होली में क्या बच्चे और क्या बड़े, सभी रंगों से लबालब घूमते हुए नजर आते हैं. किसी के लिए एक टीकेभर से ही होली पूरी हो जाती है तो कोई जबतक सिर से पैर तक रंगों में रंग ना ले तबतक होली अधूरी ही रहती है. लेकिन, अलग-अलग तरह के केमिकल वाले रंगों से होली खेलने पर स्किन एलर्जी (Skin Allergy) भी हो सकती है. स्किन पर इन रंगों का अच्छा असर नहीं पड़ता और त्वचा पर खुजली, जलन और जरूरत से ज्यादा रूखेपन (Dryness) जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं. जानिए किस तरह होली के रंगों से हुई स्किन एलर्जी को दूर किया जा सकता है. 

World Kidney Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व किडनी दिवस, ऐसे करें किडनी रोगों की पहचान और बचाव 

रंगों से हुई स्किन एलर्जी के घरेलू उपाय | Home Remedies For Skin Allergy Caused By Colors 

घी आएगा काम 


होली के रंगों से हुई स्किन एलर्जी में ज्यादातर त्वचा जरूरत से ज्यादा रूखी हो जाती है और खुजली होने लगती है. ऐसे में घी काम आता है. हाथों में घी लेकर त्वचा पर मलें. इससे रूखापन दूर होगा और खुजली से भी राहत मिलेगी. 

लगाएं नारियल का तेल 


त्वचा के रूखेपन को कम करने में नारियल का तेल भी अत्यधिक कारगर साबित होता है. यह त्वचा को इंफ्लेमेशन से भी दूर रखता है और तेजी से असर दिखाता है. 

Advertisement
एलोवेरा जैल 


एलोवेरा के पौधे से ताजा एलोवेरा का गूदा या फिर बाजार से लाए गए एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एलोवेरा जैल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर होने वाली खुजली और जलन को कम करने में असरदार होते हैं. अगर चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाया है तो कुछ देर लगाए रखने के बाद धोया भी जा सकता है. 

Advertisement
ओट्स का पानी 

होली खेलने के बाद नहाने के लिए ओट्स के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे स्किन की खुजलाहट (Skin Itching), रैशेज और स्किन पर पड़े लाल चकत्तों से छुटकारा मिल जाता है. कोई भी मलमल का कपड़ा लें और उसमें ओट्स डालकर पोटली बांध लें. नहाने के पानी में, चाहे बाथटब हो या फिर पानी की बाल्टी, ओट्स की इस पोटली को डालें और जब पानी का रंग बदले तो इस पानी से नहा लें. स्किन एलर्जी कम होने लगती है. 

Advertisement
दूध से मालिश 


त्वचा के जिस भी हिस्से पर रंग जमा हो और तकलीफ महसूस हो रही हो वहां दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूध को रूई की मदद से त्वचा पर मलें. इससे रंग छूटने लगेगा और इरिटेशन भी कम होने लगेगी. 

Advertisement

होली के रंग छूटने का नहीं ले रहे नाम तो अपना लीजिए ये टिप्स, नीला-पीला नहीं दिखेगा चेहरा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article