Hair Care Tips: बाल यूं तो प्राकृतिक रूप से ही लंबे होते हैं लेकिन बालों को लंबा करने के प्रोसेस को बढ़ाने में कुछ चीजें बेहद कारगर साबित हो सकती हैं. जब बालों पर पोषक तत्वों से भरपूर चीजें लगाई जाती हैं तो उनमें मौजूद गुण हेयर फॉलिकल्स को फायदा देते हैं. इससे हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है और बालों को लंबा (Long Hair) बनने में मदद मिलती है. यहां एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर ऐसे ही कुछ नुस्खे दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाने पर बाल लंबे हो सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान है इसीलिए आपको ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी और हफ्ते में एक से 2 बार ही इन्हें बालों पर लगाना होगा. ऐसे में बिना देरी किए जानिए कौनसी हैं ये असरदार चीजें.
एलोवेरा जैल में डालें ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, डैंड्रफ और हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर
लंबे बालों के घरेलू उपाय | Long Hair Home Remedies
लगाएं अंडे का हेयर मास्कअंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और बालों को भरपूर प्रोटीन देता है. एक अंडे (Egg) को आधा कप दही में मिक्स करें और इसे बालों की जड़ों से सिरों पर लगा लें. इस हेयर मास्क से बालों को मजबूती मिलती है और बाल घने होने लगते हैं. अंडा बालों का झड़ना कम करने में भी असरदार होता है.
यह भी देखें: खिल उठेंगे आपके बाल, बढ़ने लगेंगे कर्ली हेयर, बस करना होगा ये काम
करी पत्ते और नारियल का तेलकरी पत्ते (Curry Leaves) हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने का काम करते हैं. करी पत्तों को सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए इन पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पका लें. अब तेल को ठंडा करके शीशी में भरकर रख लें. इस तेल से सिर की मालिश करने पर बालों को लंबा होने में मदद मिलती है.
एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें. इसमें नीम के पत्ते डालें और इस पानी को अच्छे से पका लें. अब आंच बंद करके नीम के पानी को ठंडा करने के लिए रख दें. ठंडा हो जाने के बाद इस पानी से हेयर वॉश करें यानी बालों को धोकर साफ करें. नीम के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प की अच्छी सफाई कर देते हैं. इससे स्कैल्प को तो फायदा मिलता ही है साथ ही हेयर ग्रोथ (Hair Growth) प्रोमोट होती है सो अलग.
बालों का झड़ना रुकता है और हेयर ग्रोथ बेहतर तरह से होती है तो बाल खुद ही लंबे होने लगते हैं. इस काम में मदद करता है प्याज. कच्चे प्याज को घिसकर और निचोड़कर इसका रस कटोरी में निकालें. रूई की मदद से या फिर उंगलियों से प्याज के रस (Onion Juice) को बालों की जड़ों पर लगाएं. इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
पीले मेथी के दाने बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. मेथी के दाने बालों का झड़ना रोकते हैं, डैंड्रफ को दूर करते हैं, बालों को बढ़ाने और लंबा बनाने में असरदार हैं और साथ ही बालों के टेक्सचर को बेहतर करने का भी काम करते हैं. रात के समय 2 चम्मच मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) को भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 40 से 50 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. मेथी के गुण बालों की कायापलट कर देंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.