छोटी उम्र से ही बच्चों को सिखाएंगे ये 5 आदतें तो बड़े होकर जरूर होंगे सफल, करियर में ऊंचाइयां हासिल कर सकेंगे 

Parenting Tips: बचपन से ही बच्चों की कुछ आदतें उन्हें जीवन में आगे लेकर जाने का काम करती हैं. ये छोटी-छोटी आदतें ही उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
What Makes Someone Successful: सफलता की कुंजी होती हैं कुछ आदतें.

Parenting Advice: हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे बड़े होकर सफल बनें और जीवन में नई-नई उंचाइयां हासिल करें. इसके लिए पैरेंट्स क्या नहीं करते, बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाते हैं, ट्यूशन लगवाते हैं और नई-नई एक्टिविटीज और कलाएं सिखाने भी भेजते हैं. लेकिन, व्यक्ति को सफल उसकी आदतें बनाती हैं. बच्चों में छोटी उम्र से ही कुछ अच्छी आदतें (Good Habits) हों तो बड़े होकर उन्हें सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं, सभी जानते हैं कि बुरी आदतें व्यक्ति को अर्श से फर्श पर लाने में देर नहीं लगातीं. यहां ऐसी कुछ अच्छी आदतों का जिक्र किया जा रहा है जो बच्चों को जीवन में सफलता (Success) पाने में मदद करती हैं और माता-पिता बच्चों को यह अच्छी आदतें सिखा सकते हैं.

बच्चे में नहीं है आत्मविश्वास और आगे कदम बढ़ाने से घबराता है, तो पैरेंट्स इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं कोंफिडेंस 

बच्चों को सफल बनाने वाली आदतें 

सकारात्मक सोच 

सकारात्मक सोच या पॉजिटिव थिंकिंग (Positive Things) किसी भी बड़ी से बड़ी चुनौती से निकलने में मदद करती है. जो व्यक्ति किसी भी चुनौती से लड़ सकता है वह सफलता से ज्यादा दूर नहीं रहता. बच्चों को सिखाएं कि किस तरह गिरकर भी उठा जा सकता है और कैसे पॉजिटिव रहकर मुश्किलों को हल किया जाता है. 

Advertisement

रोजाना करेंगे ये 3 योगासन तो दूर हो जाएगी कब्ज की दिक्कत, Constipation की दिक्कत फिर नहीं सताएगी

सीखने की इच्छा 

जिनमें सीखने की इच्छा होती है वे कभी आउटडेटेड नहीं होते. चाहे आगे चलकर कोई नौकरी करने भी लगें तो सीखने की इच्छा उन्हें अप-टू-डेट रखती है. नई-नई चीजें सीखने की लगन बच्चों को बचपन में भी बाकी सभी से आगे करती है और बड़े होकर भी भीड़ से अलग रखती है. 

Advertisement
खुद पर फोकस करना 

बच्चे अगर खुद पर फोकस करना, अपनी सफलता असफलता को आंकना और अपनी ग्रोथ को ध्यान में रखना सीखते हैं तो उन्हें बाकी लोगों से कोई मतलब नहीं रहता है. ऐसे बच्चे अपने स्किल सेट को तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही लगातार आगे बढ़ते रहते हैं और किसी से तुलना करने में वक्त जाया नहीं करते हैं. 

Advertisement
फोन से ज्यादा किताबों से प्यार 

आजकल सभी लोगों में एक समानता है कि सभी को फोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आता है और एक असमानता है कि सब किताबें नहीं पड़ते हैं. कई बार जो जानकारी फोन से नहीं मिलती वो किताबों से मिल जाती है. वहीं, किताबें दिमागी कसरस की तरह होती हैं. इसीलिए बच्चों में किताबें (Books) पढ़ने की रूचि विकसित करना जरूरी है. 

Advertisement
सेल्फ डिसिप्लिन की आदत 

कई बार बच्चे को मार-पीटकर पढ़ने जरूर बैठा दिया जाता है लेकिन बच्चे को बेहतर तरह से तभी कुछ याद होता है या समझ आता है जब वह अपने मन से पढ़ने बैठता है. पढ़ने का, खेलने का या दोस्तों से बातें करने का समय बच्चे को खुद निकालना आना चाहिए. ऐसे में बच्चों में सेल्फ डिसिप्लिन की आदत होना जरूरी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article