दही के साथ इन 5 चीजों को खाने की गलती कहीं आप भी तो नहीं करते, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए बैड फूड कोंबिनेशंस

Foods You Should Avoid With Curd: न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए दही के साथ किन फूड्स को खाने से परहेज करना जरूरी होता है. ये फूड कोंबिनेशंस सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dahi Ke Sath Kya Nahi Khana Chahiye: ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें दही के साथ खाने पर सेहत बिगड़ सकती है. 

Bad Food Combinations: गर्मियों के मौसम में दही को डाइट का हिस्सा जरूर बनाया जाता है. कोई इसे नाश्ते में खाता है, कोई लंच का हिस्सा बनाता है और बहुत से लोगों का डिनर दही से ही कंप्लीट होता है. दही (Curd) सेहत के लिए बेहद अच्छी भी है. यह कैल्शियम और प्रोटीन की अच्छी स्त्रोत है और इसे खाने पर पेट की दिक्कतें कोसों दूर भी रहती हैं. लेकिन, अगर दही (Dahi) को ठीक तरह से ना खाया जाए तो यह सेहत बिगाड़ने का काम भी कर सकती है. असल में कुछ ऐसे फूड्स हैं जिन्हें दही के साथ खाने पर पेट से लेकर त्वचा तक को कई नुकसान हो सकते हैं. इसी बारे में बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट जूही कपूर. जूही न्यूट्रिशनिस्ट और योगा टीचर हैं और सेहत से जुड़े टिप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. 

लू से बचना है तो बनाकर पी लें गोंद कतीरा की यह एक ड्रिंक, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बनाने का तरीका

दही के साथ किन चीजों को नहीं खाना चाहिए | Foods To Avoid Eating With Curd 

दही और परांठे 

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि दही को तले हुए और बहुत तेल फूड्स के साथ नहीं खाना चाहिए. आयुर्वेदिक सिद्धांतों की मानें तो दही कसैला और हैवी होता है, इसे फ्राइड फूड्स के साथ खाने पर यह और हैवी हो जाता है और पेट इसे ठीक से पचा नहीं पाता. 

Advertisement

दही और रिफाइंड सॉल्ट या शुगर

रिफाइंड सॉल्ट या रिफाइंड शुगर के साथ दही खाई जाए तो इससे दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया को नुकसान होता है. 

Advertisement
दही और खीरा 

आयुर्वेद में दही और खीरे (Cucumber) को साथ ना खाने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इन दोनों को साथ खाया जाए तो बलगम बन सकता है. इससे साइनस की दिक्कत भी हो सकती है. 

Advertisement
दही और नॉनवेज 

मीट या सीफूड के साथ जही खाने पर पाचन तंत्र के लिए इसे पचा पाना मुश्किल हो जाता है. इसीलिए इन फूड कोंबिनेशन से परहेज के लिए कहा जाता है. 

Advertisement
दही और फल 

दही को फलों (Fruits) के साथ खाने के लिए इसलिए मना किया जाता है क्योंकि फल हल्के और मीठे होते हैं और दही कसैले स्वाद की होती है. दोनों का साथ खाया जाए तो आयुर्वेद की मानें तो इससे डाइजेस्टिव अग्नि गुण को नुकसान पहुंचता है. इससे शरीर में टॉक्सिंस बढ़ सकते हैं. 

किन फूड्स के साथ खाना चाहिए दही | Foods To Pair With Curd 
  • दही को काले नमक या रॉक शुगर के साथ खाया जा सकता है. 
  • इसे लो फैट और कम ऑयली फूड्स के साथ खाएं. 
  • दही में लौकी डालकर लौकी का रायता बनाकर भी पिया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Corona Updates | बढ़ते कोविड मामलों पर हाई अलर्ट | Top News | Latest News
Topics mentioned in this article