बढ़ते पेट से हो गए हैं परेशान तो आज से ही खाने में शामिल कर लें ये 5 चीजें, Belly Fat कम होने में मिलेगी मदद 

Foods To Reduce Belly Fat: अगर आप भी बाहर निकलते पेट से दुखी हैं और पतले होना चाहते हैं तो कुछ चीजों को खाना शुरू कर सकते हैं. ये फूड बेली फैट कम करने में मददगार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Belly Fat Loss: जानिए कैसी होनी चाहिए बैली फेट कम करने की डाइट.

Weight Loss: बाहर निकलता पेट बिना किसी दोराय परेशानी का सबब बन जाता है. हर किसी के लिए रोजाना एक्सरसाइज करने के लिए वक्त निकाल पाना भी मुश्किल होता है. ऐसे में खानपान पर विशेष ध्यान देकर वजन कम करने की कोशिश की जा सकती है. यहां ऐसी ही कुछ खाने की चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो पेट (Belly Fat) को अंदर और कमर को पतला करने में अच्छा असर दिखाते हैं. आप इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

ऑयली स्किन के लिए कैसा फेस वॉश करना चाहिए इस्तेमाल, जानिए Oily Skin का ख्याल रखने के कुछ टिप्स


बेली फैट कम करने वाले फूड | Foods That Reduce Belly Fat 

कद्दू 


कद्दू को सीताफल भी कहा जाता है. यह ऐसी सब्जी है जिसमें किनोआ से भी ज्यादा फाइबर पाया जाता है. बता दें कि फाइबर (Fiber) उन पोषक तत्वों में से एक है जो वजन कम करने में सहायक हैं. साथ ही, एक कप कद्दू में सिर्फ 80 कैलोरी होती है और यह विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आप कद्दू का रायता बना सकते हैं या फिर इसकी सब्जी भी बनाई जा सकती है. 

ओट्स 


वजन कम करने वाले नाश्ते में ओट्स को बेहद अच्छा माना जाता है. आधा कप कच्चे ओट्स में ही 4 ग्राम तक फाइबर और 150 कैलोरी होती है और पकने के बाद फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है. इसे खाकर लंबे समय तक आपको पेट भरा होने का एहसास भी होता है और इसमें मौजूद प्रोटीन पेट कम करने का काम भी करता है. 

Advertisement

अखरोट 


आप रोजाना स्नैक्स की तरह अखरोट खा सकते हैं. इसमें प्रोटीन (Protein) और फाइबर दोनों ही पाए जाते हैं. साथ ही, अखरोट खाने पर बार-बार भूख नहीं लगती जिससे फूड इंटेक भी कम होता है. इसलिए वेट लॉस डाइट में शामिल करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. 

Advertisement

अंडे 


कैलोरी में कम अंडे डाइटरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें प्रोटीन भरपूर होता है और नाश्ते में खाने के लिए अंडे (Eggs) परफेक्ट हैं. आप स्क्रैंबल्ड एग, ऑमलेट या फिर उबले अंडे भी खा सकते हैं. 

Advertisement

दही 

पाचन को दुरुस्त रखने वाला दही (Curd) पेट कम करने में भी मददगार है. इसे खाने पर आपको प्रोटीन अच्छी मात्रा में मिलता है. इसके अलावा पेट की दिक्कतों जैसे गैस या ब्लोटिंग को दही दूर रखता है. 

Advertisement

World Cotton Day: ये 5 बॉलीवुड स्टार्स पसंद करते हैं कॉटन के कपड़े पहनना, आप भी कर सकते हैं अपने वॉर्डरोब में बदलाव 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Featured Video Of The Day
Traffic Jam News: देखिए ट्रैफिक जाम पर NDTV की खास मुहीम | NDTV India | Delhi NCR Traffic
Topics mentioned in this article