आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आज से ही बच्चों को खिलाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, चश्मा लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Eyesight Increasing Foods: खानपान में ऐसी कई चीजें शामिल की जा सकती हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में असर दिखाती हैं. बच्चों और बड़ों सभी की आंखे रहेंगी स्वस्थ. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods For Better Eyesight: आखों को तेज करती हैं खाने की कुछ चीजें. 

Eye Care: आज के समय में बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी आंखों की दिक्कतों से परेशान रहने लगे हैं जिसकी बड़ी वजह बच्चों का स्क्रीनटाइम बढ़ जाना है. एक समय था जब बच्चों की आंखे दिनभर पढ़ते रहने से खराब होती थीं और अब आंखों की रोशनी (Eyesight) फोन या लैपटॉप में लगे रहने से कमजोर होती है. ऐसे में माता-पिता को चिंता रहती है कि कहीं बच्चे को छोटी उम्र में ही चश्मा ना लगवाना पड़ जाए. लेकिन, अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां खानपान की उन चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हैं और आंखों को स्वस्थ भी रखती हैं. ये फूड्स बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों की आंखों के लिए भी फायदेमंद साबित होती हैं. 

पेट की चर्बी कम करने के लिए रोज सुबह की जा सकती हैं ये 5 एक्सरसाइज, Belly Fat फिर नहीं आएगा नजर 

आंखें तेज करने वाले फूड्स | Foods That Increase Eyesight 

पालक 

गहरे हरे रंग की सब्जियां जैसे पालक (Spinach) और केल आंखों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं. इनमें विटामिन सी और ई अच्छी मात्रा में होता है और साथ ही कई पोषक तत्व होते हैं. इनसे शरीर को विटामिन ए भी मिलता है. इन सब्जियों को खाने पर आंखों से जुड़ी कई दिक्कतें दूर रहती हैं. 

Advertisement

बालों पर लगा लिया इस अनाज के मांड का पानी, तो एक नहीं बल्कि कई हेयर प्रोब्लम्स हो जाएंगी दूर

Advertisement

Photo Credit: unsplash

गाजर 

गाजर (Carrot) और शकरकंदी (Sweet Potato) भी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फायदेमंद होते हैं. इनमें बीटा कैरोटिन होते हैं जोकि एक प्रकार का विटामिन ए है और आंखों की शक्ति को बढ़ाता है. शकरकंदी में विटामिन सी भी होता है और विटामिन ई भी पाया जाता है. 

Advertisement
अंडे 

आंखों के लिए अंडों का सेवन भी फायदेमंद होता है. अंडे (Eggs) खाने पर रेटिना को डैमेज करने वाले तत्व दूर रहते हैं. इनसे आंखों के विजन को कंट्रोल करने वाला हिस्सा भी प्रोटेक्ट होता है और मैकुला नामक इस हिस्से का पिग्मेंट भी बढ़ता है. 

Advertisement
फल 

ज्यादातर बच्चों को फल खाने बेहद अच्छे लगते हैं. इस चलते आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना बच्चों को फल खिलाए जा सकते हैं. सेब और आम ऐसे फल हैं जिनसे शरीर को विटामिन ए (Vitamin A) मिलता है. इस मौसम में ये दोनों ही फल बच्चे खा सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को मिक्स फ्रूट्स भी खिलाए जा सकते हैं. 

सूखे मेवे और बीज 

सूखे मेवे जैसे बादाम में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है. विटामिन ई आखों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाले पोषक तत्वों में से एक है. आप बच्चों को पीनट बटर, मूंगफली, हेजलनट और अन्य सेहतमंद मेवे और बीज भी खिला सकते हैं. 

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
जानिए साल का पहला सूर्य ग्रहण India में दिखेगा या नहीं?
Topics mentioned in this article