दांत हैं पीले तो इन 5 चीजों का कर लीजिए इस्तेमाल, मोतियों की चमक भी आपके दांतों के सामने दिखेगी फीकी

Yellow Teeth Home Remedies: प्लाक जमने से पीले दिखने लगे हैं दांत तो कुछ घरेलू नुस्खे इस दिक्कत से दिलाते हैं छुटकारा. चमकदार दिखने लगते हैं दांत. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Whiten Yellow Teeth: पीले दांतों को सफेद करने के तरीके जान लीजिए यहां. 

Dental Care: पीले दांत भला किसे अच्छे लगते हैं. दांतों का पीलापन ऐसी दिक्कत है जो ना जाने कितने ही लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाती है. कई ऐसे फूड्स हैं जिन्हें खाने पर दांतों की बाहरी परत पीली होने लगती है और दांतों को सही तरह से साफ ना करना भी पीले दांतों (Yellow Teeth) की वजह बनता है. बाजार में यूं तो दांत साफ करने के लिए अनेक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन सभी अच्छा असर दिखाएं यह जरूरी नहीं है और सभी को ट्राई करके सही प्रोडक्ट चुनना भी आसान काम नहीं है. ऐसे में आपके लिए यहां ऐसे नुस्खे दिए जा रहे हैं जो दांतों से प्लाक हटाते हैं और उन्हें सफेद मोतियों सा चमकदार बनाने में असरदार हैं. इन आसान से नुस्खों को आजमाने पर आपको फिर कभी अपने पीले दांतों की वजह से शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ेगी. 

सफेद बालों को अंदरूनी रूप से काला बनाते हैं ये 3 आयुर्वेदिक तेल, फिर कभी नहीं होती White Hair की दिक्कत

पीले दांतों के घरेलू नुस्खे | Yellow Teeth Home Remedies 

बेकिंग सोडा आएगा काम 

दांतों के पीलेपन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) को इस्तेमाल में लाया जा सकता है. बेकिंग सोडा में पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को ब्रश पर लगाएं और दांतों पर मलें. इस तरह ब्रश करने पर दांतों से प्लाक कम होने लगता है. बेकिंग सोडा से हफ्ते में 3-4 बार दांत ब्रश किए जा सकते हैं. 

Advertisement

गर्दन पर दिखने लगा है कालापन तो इस तरह नारियल तेल लगाना कर दीजिए शुरू, Dark Neck हो जाएगी साफ 

Advertisement
तुलसी का पाउडर 

नीम की दातुन ही नहीं बल्कि तुलसी का पाउडर (Tulsi Powder) भी दांतों को तेजी से साफ कर सकता है. तुलसी के टीथ वाइटनिंग गुण दांतों का पीलापन हटाते हैं और इससे दांत साफ करने पर प्लाक भी हट जाता है. कुछ तुलसी के पत्ते लें और उन्हें कुछ घंटे धूप में सुखाकर रख दें. पत्ते सूख जाने के बाद पीस लें. इस पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल करें. 

Advertisement
हल्दी का पेस्ट 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को आपने सेहत और सुंदरता के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया होगा, लेकिन पीले दांत साफ करने के लिए भी आप हल्दी को इस्तेमाल में ला सकते हैं. हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे दांतों को साफ करें. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों की कई दिक्कतों को दूर करते हैं. 

Advertisement
संतरे का छिलका आएगा काम 

संतरे के छिलके को अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. संतरे के छिलके (Orange Peel) सुखाएं और पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को जस का तस ही दांतों पर मल सकते हैं. इसके अलावा, संतरे के ताजा छिलका दांतों पर ऐसे ही मला जा सकता है. 3 से 4 मिनट संतरे का छिलका दांतों पर मलने के बाद मुंह को हल्के गर्म पानी से धोकर साफ करें. 

नीम की दातुन 

नीम की दातुन सचमुच दांतों के पीलेपन को दूर करने में असरदार होती है. नीम का पेस्ट बनाकर भी दांतों पर लगाया जा सकता है. नीम के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों की कई दिक्कतों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article