Kajol की लाडली Nysa Devgan फैशन के मामले में नहीं हैं किसी से कम, देखिए 5 सबसे स्टाइलिश लुक्स 

Nysa Devgan फेस्टिव से लेकर कैजुअल लुक्स में भी बेहद फैशनेबल नजर आती हैं. इन लुक्स को देखते ही किसी की भी नजर न्यासा पर आकर ठहर सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Nysa Devgan का यह कूल ब्लू लहंगा है बेहद खूबसूरत. 

Celebrity Fashion: अक्सर स्टारकिड्स स्टाइल और फैशन के मामले में अपने माता-पिता से भी आगे रहते हैं. अजय देवगन और काजोल (Kajol) की लाडली न्यासा भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. न्यासा के एक से बढ़कर एक लुक्स से उनकी फैशन की समझ साफ देखने को मिलती है. कभी न्यासा (Nysa Devgan) कैजुअल लुक्स में वाहवाही बटोरती हैं तो कभी न्यासा के ग्लैम अंदाज सभी को उनका फैन बना देते हैं. यहां देखिए न्यासा के चुने गए 5 बेस्ट लुक्स जिनसे इंस्पायर होकर आप भी अपने कलेक्शन में इसी तरह के आउटफिट्स शामिल कर सकती हैं. 

Alia Bhatt करती हैं इन 3 तरीकों से स्किन की देखभाल, आप भी आलिया जैसी त्वचा पाने के लिए कर सकती हैं उन्हें फॉलो 


हाल ही में न्यासा डिजाइनर मृणालिनी राओ के लहंगे में नजर आई थीं. इस लहंगे की खासियत इसके कूल शेड के साथ ही जंर्दोजी डिजाइन भी है. लहंगे के साथ न्यासा ने एंबिलिश्ड स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है और साथ ही ओर्गेंज़ा दुपट्टा कैरी किया है. ट्रेडिशनल इयरिंग्स और चोकर के साथ न्यासा इस लुक को पूरा करतीं नजर आ रही हैं. 

कुछ ही समय पहले न्यासा का यह चमचमाता प्रिंटिड अनीता डोगरे लहंगा भी सबकी नजरें अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुआ. स्ट्रैपी ब्लाउज और कलरफुल दुपट्टे के साथ न्यासा ने मैचिंग चोकर और ब्रेसलेट पहना. साथ ही, मेकअप को सटल रखते हुए न्यासा ने बालों को खुला रखकर इस लुक को में चारचांद लगा दिए हैं. 

Advertisement

फैन अकाउंट से पोस्ट हुई न्यासा की यह तस्वीर भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. ऑफ शोल्डर ब्लैक जंपसूट में न्यासा पोज देती नजर आ रही हैं. मिनिमल एक्सेसरीज के साथ न्यासा ने अपना मेकअप (Makeup) भी सटल रखा है. हेयरस्टाइल की बात करें तो न्यासा ने बालों को क्लेचर की मदद से बांधा है.

Advertisement

ब्लैक कलक की ड्रेस कभी आउट ऑफ स्टाइल हो ही नहीं सकती और यह न्यासा भी बखूबी जानती हैं. डीप वी नैक की इस ब्लैक ड्रेस का असिमेट्रिकल डिजाइन इसे और भी फैशनेबल बना रहा है. न्यासा ने इस ड्रेस पर गोल्डन जूलरी स्टाइल की है और साथ ही क्लाउड बैग कैरी किया है. अपने शिम्मरी मेकअप और हेयरस्टाइल में न्यासा परफेक्ट नजर आ रही हैं. 

Advertisement

खूबसूरत लुक्स को जिक्र हो और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के डिजाइनर लहंगे की बात ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. न्यासा ने इस गोल्डन लहंगे को दीवाली पर पहना था. एथनिक इयरिंग्स के साथ इस पीच लहंगे पर न्यासा ने ब्रेसलेट भी कैरी किया. इस मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mega PTM: दिल्ली में हुई मेगा PTM, CM Atishi ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों को हौसला
Topics mentioned in this article