अपनों से दूर कर देती हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें, अब से कर लीजिए सुधार

Habits That Push People Away: ऐसी बहुत सी बुरी आदते हैं जो अपनों को भी दूर कर देती हैं. अगर आप भी ये काम करते हैं तो वक्त रहते संभल जाइए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Toxic Behavior: इन आदतों से तंग आकर दूर हो जाते हैं लोग. 

Relationship: जिंदगी में किसी एक का जाना और दूसरे का आना लगा ही रहता है. लेकिन, कई बार हम यह भी देखते हैं कि हर जानने वाला ही हमसे दूरी बनाने लगता है और एक वक्त ऐसा आता है जब हमारे पास दोस्त कहने के लिए भी कोई नहीं होता. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं तो हो सकता है आप भी जाने-अनजाने कुछ ऐसे काम करते हैं जो किसी को पसंद नहीं आते या फिर आपमें कुछ बुरी आदतेे (Bad Habits) हैं जो आपको सुधार लेनी जरूरी हैं. व्यवहार की कुछ बुरी आदतों को टॉक्सिक बिहेवियर (Toxic Behavior) भी कहते हैं जो किसी भी करीबी रिश्ते की नींव तोड़ सकता है. 

आदतें जो लोगों को कर देती हैं दूर | Habits That Push People Away 

हर समय दूसरों की बुराई 

बहुत से लोगों की आदत ही हो जाती है कि वे जब भी किसी से बात करेंगे किसी ना किसी की बुराई ही करेंगे. सामने वाले को महसूस होने लगता है कि आपके साथ वे किसी तरह की काम की बात या फिर दिल की बात कर ही नहीं सकता. कभी-कभी बुराई करना ठीक है, सब करते हैं, लेकिन आपका किसी के साथ बात करने का मकसद ही सिर्फ मन की भड़ास निकालना हो तो व्यक्ति दूरी बनाएगा ही. 

कभी खुद की गलती ना मानना 


जो लोग खुद की गलती नहीं मानते उनके ना कभी कोई करीबी दोस्त बन पाते हैं और ना कोई और रिश्ते. गलती हर व्यक्ति करता है और गलती मान लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता. लेकिन, जो व्यक्ति अपने मन में गांठ बांध ले कि वह कभी भी गलत नहीं हो सकता उसके साथ दोस्ती (Friendship) मुश्किल लगने लगती है. 

Advertisement

सबको खुद से कमतर समझना 


व्यक्ति एकदूसरे से अलग होते हैं लेकिन कोई किसी से बड़ा या छोटा नहीं होता. आप किसी की निंदा कर सकते हैं लेकिन उसे खुद से छोटा महसूस करवाना या खुद को सभी से बढ़कर समझना अहंकार (Arrogance) होता है और अहंकारी व्यक्ति से लोग दूर रहना पसंद करते हैं. 

Advertisement

बाउंडरी ना समझना 

चाहे व्यक्ति आपका दोस्त हो, प्रेमी हो, कलीग हो, जूनियर हो या फिर कोई रिश्तेदार, आपको बाउंडरीज की समझ होनी चाहिए. आपकी बातें और काम हद में रहकर किए गए होने चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि आप किसी की जिंदगी में कितना दखल दे सकते हैं और कितना नहीं. 

Advertisement

सम्मान की भावना ना होना 


अगर आप किसी का सम्मान (Respect) नहीं करते तो उसका आपसे दूर होना लाजिमी है. आप चाहे उसे अपना भाई कहें या यार, लेकिन जब सम्मान ही ना दें तो आपके ये शब्द अर्थ से बहुत दूर जान पड़ते हैं और खोखले लगते हैं. आपसी रिश्तों में सम्मान की भावना जरूरी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder: मेरठ में एक और हत्याकांड | बीवी ने प्रेमी संग मारा, फिर सांप से डसवाया | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article