खाने की ये 5 चीजें एजिंग को कर देती हैं रिवर्स, लंबे समय तक जवां नजर आती है त्वचा

Reverse Aging Foods: ऐसे बहुत से फूड्स हैं जिन्हें खाने पर त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है. इन चीजों को आप भी आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anti Aging Foods: एंटी एजिंग गुणों से भरपूर हैं खाने की ये चीजें. 

Skin Care: उम्र का बढ़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे रोकना किसी के बस की बात नहीं है. उम्र बढ़ती है तो उम्र की लकीरें त्वचा पर भी नजर आने लगती हैं. लेकिन, कहते हैं कि व्यक्ति जो कुछ खाता है उसका असर उसकी सेहत और त्वचा पर सीधा पड़ता है. ऐसे कई फूड्स हैं जिन्हें खाने पर एजिंग बढ़ जाती है और व्यक्ति समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है, वहीं ऐसे भी कुछ फूड्स हैं जो एंटी एजिंग (Anti Aging) गुणों से भरपूर होते हैं और एजिंग की प्रक्रिया को रोकें या ना रोकें लेकिन धीमा जरूर कर देते हैं. इन फूड्स को आप भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. नियमित रूप से इन चीजों को सेवन चेहरे पर उम्र की लकीरें आने से तो रोकेगा ही, साथ ही, एजिंग की प्रक्रिया को रिवर्स (Reverse Aging) करेगा जिससे अपनी उम्र से कम नजर आने लगेंगे आप. 

चेहरे पर हल्दी लगाते वक्त रखना चाहिए कुछ बातों का ध्यान, छोटी सी गलती त्वचा पर पड़ सकती है भारी 

जवां बनाने वाले फूड्स | Foods That Reverse Aging 

ब्लूबेरीज 

विटामिन सी, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं ब्लूबेरीज. कई रिसर्च इस बात का दावा करती हैं कि ब्लूबेरीज खाने पर सेहत दुरुस्त होती है, दिल की सेहत अच्छी रहती है और कई रोग दूर रहते हैं सो अलग. ब्लूबेरीज में पाए जाने वाला विटामिन सी एजिंग-ऑक्सीडेशन से लड़ता है और त्वचा की सेहत को बेहतर करने में असरदार है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

पपीता 

खाने में मीठा और स्वादिष्ट पपीता एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है. यह स्किन की लचकता बढ़ाने में असर दिखाता है और साथ ही त्वचा पर झुर्रियां (Wrinkles) आने को रोकने में मददगार है. पपीता आप सादा भी खा सकते हैं या फिर इसमें हल्का नींबू निचौड़कर ताजा सलाद बनाकर इसका सेवन करें. 

Advertisement
ब्रोकोली 

हरी सब्जियों में ब्रोकोली को हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाया ही जाता है. इसमें विटामिन सी, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, एंटी-एजिंग गुण और फाइबर, कैल्शियम और विटामिन के भी पाया जाता है. विटामिन सी कोलाजन (Collagen) के प्रोडक्शन में मददगार है जिससे त्वचा की इलास्टिसिटी और स्ट्रेंथ बढ़ती है. 

Advertisement

Photo Credit: Photo: iStock

पालक

पालक शरीर को हाइड्रेट करने वाली हरी पत्तेदार सब्जी हो जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इससे शरीर को विटामिन ए, सी, ई और के मिलता है. साथ ही, यह आयरन, मैग्नीशियम और लुटेन का भी अच्छा स्त्रोत है. पालक (Spinach) त्वचा को निखारने और कोलाजन बूस्ट करने में मददगार है. 

Advertisement
शकरकंदी

मीठे आलू या कहें शकरकंदी को स्वाद लेकर खाया जाता है. लेकिन, सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पोषण में भी शकरकंदी बेहद अच्छी होती है. शकरकंदी में बीटा केरोटीन होता है जो विटामिन सी में बदल जाता है. यह स्किन को मुलायम और जवां बनाता है. इसके अलावा, शकरकंदी में विटामिन सी और ई की भी भरपूर मात्रा पायी जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे
Topics mentioned in this article