Hair Care: सभी की कोशिश रहती है कि बालों की देखरेख ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजों से की जा सके. जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स प्राकृतिक होंगे उतने ही बाल कम झड़ेंगे और कमजोर होकर नहीं टूटेंगे. वहीं, शैंपू (Shampoo) के इस्तेमाल के बाद भी कई बार बाल साफ नजर नहीं आते. उसपर स्कैल्प पर बिल्ड अप जमा हो तो लगता है कि शैंपू बालों पर पूरी तरह बेअसर है. ऐसे में शैंपू के बजाय या कहें शैंपू के साथ ही आप घर की ऐसी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे बाल धोने पर बेहतर तरह से साफ हो जाते हैं.
बाल धोने के लिए प्राकृतिक शैंपू | Natural Shampoo For Hair Wash
मुल्तानी मिट्टीचिपचिपे और तेल जमे बालों पर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का कमाल का असर देखने को मिलता है. मुल्तानी मिट्टी बालों से गंदगी छुड़ाने में बेहद असरदार है. इससे बाल धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी का एक टुकड़ा लेकर पानी में भिगो लें. जब मिट्टी पूरी तरह पेस्ट बन जाए तो इसे बालों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद सादे पानी से सिर धो लें. बाल साफ दिखने लगेंगे.
शिकाकाई, आंवला और रीठा (Reetha) को बालों पर यूं तो कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सबसे आसान तरीका है इनसे बाल धोना. इन तीनों ही चीजों से बालों को दर्जनों फायदे मिलते हैं और ये अच्छी नेचुरल चीजें भी साबित होती हैं. पानी में तीनों चीजों को साथ डालकर उबाल लीजिए. कुछ देर बाद आंच बंद करें. पानी लसरदार नजर आने लगेगा. पानी ठंडा हो जाए तो इससे सिर धो लें. यह घोल सिर पर छाग भी बनाता है.
बालों को नमी देने और मुलायम बनाने के लिए नारियल के दूध (Coconut Milk) से बाल धो सकते हैं. नारियल दूध के क्लेंजिंग गुण बालों की अच्छी सफाई करते हैं. इससे स्कैल्प पर जमी गंदगी भी हट जाती है. इसे बालों पर एक घंटा लगाकर रखकर फिर सिर धोने पर ज्यादा बेहतर असर नजर आता है.
अगर आपने अबतक बालों को दूध और शहद से नहीं धोया है तो समझ लीजिए आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है. दूध और शहद साथ मिलाकर बालों पर लगाने से यह बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि उंगलियां तक बालों में नहीं उलझतीं. कटोरी में दूध लेकर शहद (Honey) मिलाएं. इसे बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें. असर तुरंत दिखने लगता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.