सूखे मेवों जैसा पोषण देंगे ये 4 तरह के बीज, वजन घटाने से लेकर हड्डियां मजबूत बनाने में मिलेगी मदद 

Healthy Seeds: सेहत के लिए बहुत से बीज फायदेमंद होते हैं. जानिए इनके नाम और किस तरह किया जा सकता है इनका सेवन. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Seeds For Health: महंगे मेवे खरीदने का नहीं करेगा मन जब जान लेंगे इन बीजों के फायदे. 

Healthy Seeds: विटामिन और खनिज पाने के लिए अक्सर ही सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसे भी कई बीज हैं जो सेहत पर बिल्कुल सूखे मेवों जैसा असर दिखाते हैं. इन बीजों में फाइबर, प्रोटीन, मोनोसैचुरेटेड फैट्स और कई खनिज होते हैं जो सेहत को दुरुस्त रखते हैं. वजन घटाने (Weight Loss) के लिए भी इन बीजों को खाया जा सकता है. जानिए इन बीजों (Seeds) के नाम, इनके सेहत पर फायदे और इन्हें डाइट का हिस्सा बनाने के तरीकों के बारे में. 

तोड़ने के कुछ घंटो बाद ही सड़ने लगते हैं करी पत्ते, तो यहां जान लीजिए इन Curry Leaves को ताजा रखने के टिप्स 

कौनसे बीज होते हैं हेल्दी | Which Seeds Are Healthy 

कद्दू के बीज 

जिंक, सेलेनियम, कैल्शियम, आयरन, पौटेशियम, कॉपर और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा वाले कद्दू के बीजों (Pumpkin Seeds) को खानपान में शामिल किया जा सकता है. इन बीजों को खाने पर शरीर को फाइबर की भी अच्छी मात्रा मिलती है. आप इन बीजों को भूनकर स्नैक्स में खा सकते हैं, इन्हें सलाद में डाल सकते हैं या फिर इन बीजों को सब्जी में भी डाला जा सकता है. 

अंडे और चिकन ही नहीं बल्कि ये शाकाहारी चीजें भी हैं प्रोटीन से भरपूर, बना लीजिए डाइट का हिस्सा 

अलसी के बीज 

फाइबर से भरपूर अलसी के बीज (Flaxseeds) खाकर पेट लंबे समय तक भरा रहता है और बार-बार भूख नहीं लगती है जिससे वजन कम होने में असर दिखने लगता है. ये बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और प्रोटीन के भी अच्छे स्त्रोत हैं. इन्हें कॉलेस्ट्रोल लेवल्स सामान्य रखने के लिए भी खाया जा सकता है. अलसी के बीजों को भूनकर रखें और आधा चम्मच अलसी के बीजों को गर्म पानी के साथ खा सकते हैं.

सब्जा 

सब्जा बीजों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन्हें खाने पर शरीर को फाइबर, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी मिलते हैं. इन बीजों को खाने पर ब्लड शुगर लेवल्स और कॉलेस्ट्रोल लेवल्स (Cholesterol Levels) भी सामान्य बने रहते हैं. 

चिया सीड्स 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी होते हैं. वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में सबसे ज्यादा चिया सीड्स को शामिल किया जाता है. इन बीजों से मेटाबॉलिज्म भी अच्छा होता है. इन्हें पानी में डालकर इस पानी को पी सकते हैं, सलाद में डाल सकते हैं, दही में डालकर खा सकते हैं और ओट्स के साथ भी इनका सेवन होता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Dollar के मुकाबले कमजोर रुपया है लेकिन इससे Economy पर क्यों नहीं पड़ता खराब असर?| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article