आम के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 4 चीजें, सेहत को हो सकता है नुकसान और कब्ज तक की आ जाती है नौबत 

Mangoes Tips: ऐसे बहुत से फूड्स हैं जिन्हें अगर आम के साथ खाया जाए तो तबीयत खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. जानिए कौन-कौनसी हैं ये चीजें. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods To Avoid With Mangoes: आम के साथ कुछ चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज. 

Healthy Tips: आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. गर्मियां आती नहीं कि आम का इंतजार होने लगता है. आम बाजार में आता नहीं कि उसे खरीदने के लिए लंबी कतार लग जाती है. वैसे तो आम (Mango) को किसी भी समय स्वाद लेकर लोग खा लेते हैं लेकिन इसके सेवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है. लोग अक्सर आम के साथ कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जो आम के साथ बुरी तरह रिएक्ट करती हैं और जिन्हें खाने पर पेट खराब होने तक की नौबत आ जाती है. यहां जानिए कौनसी हैं वो चीजें जिन्हें आम के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. 

पेट की बाहर लटकती चर्बी को करना है अंदर तो पीना शुरू कर दीजिए ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर पर बनाना है बेहद आसान 

आम के साथ ना खाए जाने वाली चीजें | Foods That Shouldn't Be Eaten With Mangoes 

दही 

आम के साथ दही को खाने की सलाह नहीं दी जाती है. दही (Curd) और आम एक साथ खाने पर वे शरीर को अंदर से जरूरत से ज्यादा गर्म करने लगते हैं. ऐसी स्थिति में स्किन संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं और साथ ही शरीर में टॉक्सिंस बढ़ सकते हैं. यह देखते हुए दही और आम को साथ खाने से परहेज किया जाता है. 

Advertisement

Photo Credit: istock

मिर्च 

मिर्च और तीखी चीजों को आम के साथ ना खाना ही बेहतर होता है. आम और तीखी चीजों का कोंबिनेशन पेट को बिगाड़ सकता है. इससे स्किन संबंधी दिक्कतें तो बढ़ती ही हैं, साथ ही पेट में दर्द और गड़बड़ी भी हो सकती है. 

Advertisement
कोल्ड ड्रिंक्स

कार्बोनेटेड और एक्सेस शुगर से भरपूर कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) को आम के साथ ना खाने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम खाने के बाद इन कोल्ड ड्रिंक्स को पीने पर पेट खराब हो सकता है. इसके अलावा शुगर लेवल अत्यधिक बढ़ जाने से शुगर स्पाइक हो सकता है जोकि सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक होता है. 

Advertisement
पानी पीना

आम के साथ या आम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से परहेज करना चाहिए. आम के साथ पानी पीने पर पाचनतंत्र खराब हो सकता है. इससे डाइजेस्टिव एंजाइम्स प्रभावित होते हैं. इसके अलावा पेट में दर्द और कब्ज (Constipation) की समस्या हो सकती है. 

Advertisement

कॉलेस्ट्रोल कम करने तक में काम आता है इन पत्तों का रस, सेहत को मिलते हैं और भी कई फायदे, जानें यहां 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article