खानपान की इन 4 आदतों से सर्दियों में भी घट सकता है वजन, जानिए Weight Loss ट्रिक्स के बारे में 

Weight Loss Habits: जीवनशैली की छोटी-मोटी आदतें वजन घटाने में बड़ा असर दिखाती हैं. यहां जानिए ठंड के मौसम में किस तरह कम किया जा सकता है फैट. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Food Habits To Lose Weight: इस तरह सर्दियों में कम हो सकता है वजन. 

Weight Loss: सर्दियों के मौसम में वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण रोजाना की फिजिकल एक्टिविटी का कम होना है. इस मौसम में ना सुबह की सैर पर निकला जाता है और ना ही एक्सरसाइज करने का मन होता है. ऐसे में हर समय बैठे या लेटे रहने से और तेल वाले परांठे, घी वाला हलवा और चाय-पकौड़े खा-खाकर शरीर का वजन बढ़ता चला जाता है. इस बढ़ते वजन को कम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जद्दोजहद करने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की खाने से जुड़ी कुछ आदतें (Food Habits) भी वजन घटाने में बेहद असरदार साबित होती हैं. जानिए इन आदतों के बारे में. 

कब्ज की वजह से नहीं होता पेट साफ, तो आंवले का इस तरह से कर लीजिए सेवन, Constipation से मिलेगा छुटकारा 

वजन घटाने के लिए खाने से जुड़ी आदतें | Food Habits To Lose Weight 

ग्रीन टी पीना 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, कैटेचिन और फैट बर्निंग गुणों से भरपूर ग्रीन टी वजन घटाने में कमाल का असर दिखाती है. ग्रीन टी को रोजाना पिया जाए तो यह कमर पतली करने में असर दिखा सकती है. आप दिन में 2 कप ग्रीन टी भी पी सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप ग्रीन टी (Green Tea) को अपने मील्स के साथ ना लें बल्कि खाना खाने के आधे से एक घंटे पहले या फिर बाद में पिएं. 

Advertisement
मिड मील में फल खाना 

मिड मील यानी सुबह 10 से 11 बजे के बीच में फाइबर से भरपूर कोई फल खाया जा सकता है. इस समय में आप अमरूद (Guava), सेब या फिर नाशपाती खा सकते हैं. ये फल फाइबर, विटामिन और खनिज के अच्छे स्त्रोत होते हैं और इनके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है. इससे बार-बार भूख लगने का एहसास नहीं होता है और वजन कम होना शुरू हो जाता है. 

Advertisement
गर्म पानी पीना 

गर्म या गुनगुने पानी को अगर सही समय पर पिया जाए तो फैट बर्न (Fat Burn) होने लगता है. जब भी आर कुछ खाते हैं तो उसके आधे घंटे बाद एक गिलास गर्म पानी पी लें. इससे फैट पिघलने लगेगा और पेट भी अंदर होता नजर आने लगेगा. 

Advertisement
खाने के बाद वॉक करने की आदत 

जब भी आप कुछ खाते हैं तो उसके बाद बस आधे घंटे की सैर करना शुरू कर दें. अगर आपको दिनभर में समय नहीं मिलता तो शाम को या फिर रात में जब भी समय हो तब वॉक करना शुरू करें. आपको वॉक करने के लिए बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि आप घर के अदंर भी चल-फिर सकते हैं. इससे वजन कम ही नहीं होता बल्कि शरीर शेप में आना भी शुरू हो जाता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article