गालों को गुलाबी बना देंगे ये 4 फेस पैक्स, सर्दियों में नहीं दिखेगा स्किन का निखार दबा-दबा 

Face Packs: सर्दियों में स्किन रूखी-सूखी और बेजान ना हो जाए इसके लिए यहां बताए कुछ फैक्स पैक्स लगाए जा सकते हैं. हफ्ते में एक बार भी किया जाए इनका इस्तेमाल तो निखर जाती है त्वचा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Packs For Glowing Skin: त्वचा को गुलाबी ग्लो देंगे ये फेस पैक्स. 

Winter Face Packs: मौसम बदलने पर त्वचा पर भी असर पड़ने लगता है. सर्दियों में खासकर त्वचा ड्राई और डल नजर आने लगती है जिसका बड़ा कारण सर्दियों की शुष्क हवा होता है. ऐसे में स्किन को निखरा हुआ और चमकदार बनाने के लिए घर पर ही कुछ फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स (Face Packs) से गालों को गुलाबी बनने में मदद मिलती है और त्वचा चमकती है सो अलग. ये फेस पैक्स बनाने में भी बेहद आसान हैं और इन अलग-अलग चीजों से बने फेस पैक्स त्वचा को अलग-अलग फायदे देने में कारगर हैं.

चावल में मिलाएं ये बीज और बना लें घर पर हेयर स्पा क्रीम, बाल मुलायम होकर फिसलने लगेंगे उंगलियों से 

सर्दियों में निखरी त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Pack For Glowing Skin In Winters 

कॉफी का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफी का पाउडर ले लें. इसमें एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. कॉफी फेस पैक्स (Coffee Face Pack) त्वचा निखर जाती है और चेहर से पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. 

Advertisement

करी पत्ते में मिलाकर लगाना शुरू कर दीजिए यह एक चीज, लंबे होकर कमर तक लटकने लगेंगे बाल

चावल के आटे का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा लें और उसमें एक चम्मच ओटमील और 2 चम्मच शहद मिला लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर चेहरा धोकर साफ करें. चावल से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं और गंदगी भी त्वचा से हट जाती है. 

Advertisement
पपीता और दूध 

स्किन को क्लेंज करने के लिए पपीते का फेस पैक (Papaya Face Pack) बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक से स्किन को विटामिन ई के गुण भी मिलते हैं और स्किन डैमेज कम होने लगता है. फेस पैक बनाने के लिए पपीते को मसलकर कटोरी में डालें और उसमें जरूरत के अनुसार दूध लेकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धोकर साफ करें. स्किन निखरने में असर दिखता है. 

Advertisement
गाजर और शहद 

सर्दियों में गाजर खूब खरीदा जाता है. इसे स्किन केयर का हिस्सा भी बना सकते हैं. एक कटोरी में चावल को घिसकर लें और उसमें थोड़ा शहद मिला लें. इस पेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं. गाजर स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है और डल स्किन को शहद से चमक मिल जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: क्या Champai Soren ने घोपा Hemant Soren के पीठ में छुरा? सुनें जवाब
Topics mentioned in this article