पेट में रोज-रोज बनने लगती है गैस तो ये 3 योगासन आएंगे बड़े काम, Gas की दिक्कत हो जाएगी दूर

Yoga For Gas Relief: ऐसे कई योगासन हैं जिन्हें करने पर पेट की गैस से छुटकारा मिल सकता है. इन योगा पोज को करना भी आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gas Relieving Yoga: पेट से गैस निकाल देते हैं ये योगासन. 

Yoga: पेट खराब हो तो ना उठते बनता है ना बैठते. ऐसी ही एक पेट की दिक्कत है गैस. पेट में गैस बनने लगे तो पेट फूला हुआ नजर आने लगता है. अगर व्यक्ति ऑफिस में हो तो दिक्कत और बढ़ जाती है क्योंकि पेट से गैस निकल नहीं पाती और पेट में गुड़गुड़ तीव्रता से होने लगती है. ऐसे में रोज-रोज गैस (Gas) होना किसी मुसीबत से कम नहीं है. यहां ऐसे कुछ योगासन दिए जा रहे हैं जिन्हें करने पर आपको पेट की गैस से राहत मिल जाएगी. इन योगा पोज (Yoga Poses) को करना आसान भी है और बेहद असरदार भी. पेट में गैस खानपान में गड़बड़ी के कारण जरूर होती है लेकिन योगा इस गैस को दूर कर तेजी से आराम पहुंचाती है. 

Cannes Looks 2023: कॉलेज के पहले दिन इन फेमस कान्स लुक्स में पहुंचेगी आप, तो हर कोई कहेगा WOW स्टाइल हो तो ऐसा

गैस दूर करने के लिए योगासन | Yoga Poses For Gas Relief 

पवनमुक्तासन 

पवन मुक्तासन को विंड रिलीविंग पोज कहा जाता है जिसका अर्थ ही है गैस को शरीर से निकालना. इस योगासन का पेट की गैस पर सबसे अच्छा असर देखने को मिलता है. पनमुक्तासन (Pavanmuktasana) करने पर गैस के साथ-साथ कब्ज की दिक्कत से भी राहत मिलती है. पवनमुक्तासन करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं. अब एक पैर को घुटनों के पास से हाथों से पकड़ें और पोज को कुछ देर होल्ड करें. इसके बाद दूसरे पैर के साथ भी यही करें. घुटने को आपको अपनी छाती तक लेकर आना है. दोनों पैरों को साथ पकड़कर भी यह योगा की जाती है. गैस निकालने के लिए यह आसन अच्छा है. 

Advertisement

Brother's Day: आज ब्रदर्स डे पर भाई को दें ये परफेक्ट 5 गिफ्ट्स, खुशी से फूला नहीं समाएगा आपका प्यारा वीर

Advertisement

Photo Credit: iStock

कपालभाती 

कपालभाती प्राणायाम पेट की सेहत के लिए बेहद अच्छा योगासन है. इसे करने के लिए आपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखकर आलती-पालती मारकर बैठें. अपने हाथों को घुटनों पर ध्यान की मुद्रा में रखें. गहरी सांस लें और फिर सांस छोड़ते हुए पेट को अंदर की तरफ खींचे. इस योगासन को करने पर पेट की दिक्कतें दूर होने में मदद मिलती है. 10 से 20 बार सांस अंदर-बाहर करने पर बेहतर असर दिख होता है. 

Advertisement
हलासन 

गैस दूर करने में हलासन (Halasana) भी फायदेमंद साबित होता है. हलासन करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं. अपने हाथों को शरीर के दोनों ओर रखें. अब अपने दोनों पैरों को आपस में जोड़कर सिर की तरफ लेकर जाएं और सिर के पीछे जमीन पर टिका दें. आपके दोनों पैर सीधे रहें इस बात का ध्यान रखें. इस आसन को करते हुए हिप्स को सहारा देने के लिए आप अपने दोनों हाथों से कमर को पकड़ सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला
Topics mentioned in this article