वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही सुबह के समय कीजिए 3 आसान से काम, होने लगेगा Weight Loss

Weight Loss Routine: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो वजन घटाना तो चाहते हैं लेकिन एक्सरसाइज या डाइटिंग नहीं कर पाते तो यहां जानिए ऐसे आसान से काम जो वजन घटाने में करते हैं मदद. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Lose Weight: कुछ आसान टिप्स से घटा सकेंगे आप भी वजन. 

Weight Loss: वजन कम करने के सबसे असरदार तरीकों में एक्सरसाइज और डाइटिंग को गिना जाता है. लेकिन, ऐसे भी अनेक लोग हैं जो अपनी भागदौड़ भरी व्यस्त जीवनशैली के चलते एक्सरसाइज वगैरह के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. वहीं, डाइटिंग (Dieting) करना जितना आसान सुनने में लगता है उतना होता नहीं हैं. ऐसे में अक्सर ही लोगों को वजन कम करने में कठिनाई होने लगती है. मगर ऐसा नहीं है कि इंटेंस वर्कआउट या एकदम ही खाने में बदलाव करके ही वजन कम हो सकेगा, रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम भी हैं जो पतला होने में मददगार साबित होते हैं. यहां ऐसे ही आसान टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप शरीर की जिद्दी चर्बी को भी पिघला सकते हैं. 

World Ocean Day: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस और समुद्रतट की सैर से सेहत को मिलते हैं कौनसे फायदे 

वजन घटाने का मॉर्निंग रूटीन | Weight Loss Morning Routine 

जीरा पानी 

सुबह उठते ही खाली पेट जीरा पानी (Cumin Water) पीना सेहत के लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है. साथ ही, वजन घटाने में इस पानी का बेहद अच्छा असर दिखता है. जीरा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है और वजन घटाने में इसके कई फायदे भी देखने को मिलते हैं. जीरा पानी बनाने के लिए रात में एक चम्मच जीरा डेढ़ गिलास पानी के साथ उबाल लीजिए. जब पानी का रंग बदल जाए और बर्तन में पानी सूखकर एक गिलास के बराबर हो जाए तो गैस बंद कर दें और पानी ढककर रख दें. अगली सुबह इस पानी को हल्का गर्म करके पिएं. जीरा पानी पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करने और पूरे शरीर का वजन घटाने में अच्छा असर दिखाता है. 

Advertisement

World Brain Tumor Day: आज है विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन और क्या है इसका महत्व

Advertisement
गर्म पानी पीना 

अगर आप अपने दिन की शुरूआत खाली पेट जीरा पानी पीने से नहीं कर रहे हैं तो खाली पेट सादा गर्म पानी भी पी सकते हैं. लेकिन, अगर सुबह जीरा पानी पिया है तो नाश्ता कर लेने के 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी पिएं. इसके अलावा, दिन में आप जब भी खाना खाते हैं तो उसके 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी पिया जा सकता है. इससे वजन पर अच्छा असर नजर आता है और वजन कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
प्रोटीन वाला नाश्ता 

सुबह की यह एक आदत आपके शरीर को फिट और चुस्त रखेगी. प्रोटीन (Protein) से भरपूर नाश्ता वजन घटाने में बेहद फायदेमंद साबित होता है. अपने नाश्ते में आप अंडा, दूध, दाल, बादाम, सोयाबीन, टोफू, ग्रीक योगर्ट और मूंगफली आदि सम्मिलित कर सकते हैं. शरीर के लिए तो यह नाश्ता अच्छा है ही साथ ही इससे तेजी से वजन कम होने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, इस बात का खास ध्यान दें कि आप कभी भी नाश्ता स्किप ना करें. सुबह नाश्ता ना करने पर वजन में बढ़ोत्तरी देखी जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Demise: शारदा सिन्हा को उनके ससुराल के गांववालों ने याद करते हुए कहा वो अमर रहेंगी
Topics mentioned in this article