न्यूट्रिशनिस्ट की बताई ये 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स पी लीं तो ना रहेगी बढ़ते वजन की चिंता ना खराब होगा पेट, जानिए बनाने का तरीका 

Detox Water For Weight Loss: शरीर में जमे गंदे टॉक्सिंस को निकालने में डिटॉक्स ड्रिंक्स का कमाल का असर नजर आता है. इन ड्रिंक्स को बनाना आसान भी है और ये सेहत पर असरदार भी साबित होती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Make Detox Drink: पेट की दिक्कतों को दूर रखती हैं न्यूट्रिशनिस्ट की बताई डिटॉक्स ड्रिंक्स. 

Detox Water: डिटॉक्स ड्रिंक्स को उन चीजों से बनाया जाता है जिनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मददगार होते हैं. शरीर में अक्सर ही गंदे टॉक्सिंस जमने लगते हैं जिनसे वजन में इजाफा होता है और पेट से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में डिटॉक्स ड्रिंक्स (Detox Drinks) को पीने पर शरीर से ये गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं और सेहत के साथ-साथ स्किन को भी इन डिटॉक्स ड्रिंक्स के फायदे मिलते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर अमीना हसन 3 ऐसी ही डिटॉक्स ड्रिंक्स को बनाने के तरीके बता रही हैं जो पाचन ठीक करती हैं, कब्ज की दिक्कत दूर रखती हैं, वजन घटाने में असरदार हैं और हाई शुगर लेवल्स को कम करती हैं. यहां जानिए किस तरह घर पर तैयार करें ये डिटॉक्स वॉटर. 

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताए त्वचा और बालों से जुड़े कुछ राज, इन बातों का ध्यान रखकर दूर होंगी सारी दिक्कतें 

डिटॉक्स वॉटर कैसे बनाते हैं | How To Make Detox Water 

पहली डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए एक बोतल में उबला हुआ पानी लेकर उसमें 2 चम्मच अजवाइन के दाने (Carom Seeds) डालकर पीने पर पेट फूलने, कब्ज और अपच की दिक्कत ठीक हो सकती है. 

उबले हुए पानी में दालचीनी की डंडियां डालकर पीने पर मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जिससे वजन घटाने (Weight Loss) में मदद मिलती है. यह डिटॉक्स वॉटर आपकी भूख को भी कंट्रोल करता है और इससे शुगर लेवल भी कंट्रोल होता है. 

Advertisement

तीसरा डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए उबले पानी में मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डालकर पीने से शरीर में इंफ्लेमेशन कम होती है जिससे शरीर में होने वाला दर्द कम होता है. पुरुषों में टेस्टेरॉन लेवल्स को यह बूस्ट करता है और बच्चे को दूध पिलाने वाली मां के लिए भी यह फायदेमंद होता है. 

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि इन तीनों डिटॉक्स वॉटर में लगभग जीरो कैलोरीज होती हैं. आप इन तीनों ड्रिंक्स को वजन घटाने में इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी समय पी सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
यह ड़्रिंक भी पी सकते हैं 

स्किन को ग्लोइंग बनाने, वजन घटाने और कॉलेस्ट्रोल लेवल्स को मैनेज करने के लिए चिया सीड्स की ड्रिंक बनाकर पी जा सकती है. चिया सीड्स में आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन भी होता है. न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि चिया सीड्स में पौटेशियम और जिंक की भी भरपूर मात्रा होती है. ये बीज गट हेल्थ को अच्छा रखते हैं, कब्ज नहीं होती, बालों का झड़ना रुकता है, कॉलेस्ट्रोल लेवल्स मेंटेन होते हैं और बीपी कंट्रोल में रहता है सो अलग. इस ड्रिंक को बनाने के लिए 2 चम्मच चिया सीड्स (Chia Seeds) को पानी में मिलाकर पिया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article