हार्ट को हेल्दी रखती हैं ये 2 आदतें, आज से ही करने लगेंगे ये काम तो दिल की सेहत हमेशा रहेगी दुरुस्त

Healthy Heart: छोटी-छोटी गलतियां ही दिल की बड़ी दिक्कतों का कारण बनती हैं. ऐसे में दिल का ख्याल रखने के लिए अच्छी आदतें अपनाना बेहद जरूरी होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Heart Disease Prevention: दिल की बीमारियां इस तरह रहती हैं दूर. 
istock

Heart Health: कहते हैं दिल की सेहत अच्छी रहती है तो शरीर भी दुरुस्त रहता है. वहीं, दिल की दिक्कतें घातक साबित होती हैं. अगर खानपान का ध्यान ना रखा जाए या लाइफस्टाइल की आदतें अच्छी ना हों तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे बढ़ जाते हैं. दिल की दिक्कतें (Heart Problems) ज्यादातर बढ़ती उम्र के साथ ही बढ़ती चली जाती हैं. हाई कॉलेस्ट्रोल, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को दिल की दिक्कतों के रिस्क फैक्टर्स में गिना जाता है. ऐसे में दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए कुछ अच्छी आदतों को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

चाहते हैं कभी ना आए चश्मा पहनने की नौबन तो इन 5 बातों की बांध लीजिए गांठ, नहीं दिखेगा कभी धुंधला 

दिल की सेहत दुरुस्त रखने वाली आदतें | Habits To Keep Heart Healthy 

खानपान का ख्याल रखना 

दिल की सेहत अच्छी रखने के लिए सबसे जरूरी है डाइट का ख्याल रखना. अगर डाइट अच्छी होगी तो कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का खतरा भी दूर रहता है. खानपान अच्छा नहीं होने पर या फिर खानपान में जरूरत से ज्यादा ऑयली और फैटी चीजें शामिल करने पर कॉलेस्ट्रोल (Cholesterol) का खतरा बढ़ सकता है. कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर रक्त वाहिनियों में जमने लगता है और रक्त प्रवाह को अवरुद्ध कर देता है. रक्त प्रवाह में रुकावट आती है तो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने लगता है. इससे दिल पर सीधा असर पड़ता है और हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है.

रेंगने वाले कीड़ों से निकलती है यह चीज लेकिन बना देती है त्वचा को बेहद मुलायम, लगाने का तरीका भी है आसान 

डाइट में हाई सोडियम फूड्स शामिल करने से भी परहेज किया जाना जरूरी है. हाई सोडियम फूड्स दिल की सेहत बिगाड़ने वाले साबित होते हैं. इसीलिए डाइट (Diet) में उन चीजों को शामिल करें जिनमें हार्ट हेल्दी पोषक तत्व पाए जाते हैं. सब्जियां, फल और पूर्ण अनाज के साथ-साथ मछली और सूखे मेवों का सेवन भी दिल की सेहत अच्छी रखता है. 

वजन ना बढ़ने देना 

बढ़ता वजन हार्ट अटैक (Heart Attack) के रिस्क फैक्टर्स में आता है. अक्सर कहा भी जाता है कि दिल की दिक्कतें मोटापे के कारण बढ़ने लगती हैं. ऐसे में वजन को मैनेज करना और कंट्रोल में रखना जरूरी होता है. वजन जरूरत से ज्यादा ना बढ़े इसके लिए खानपान पर ध्यान देने के साथ ही फिजिकल फिटनेस पर गौर करना भी जरूरी है. 

Advertisement

रोजाना ना सही लेकिन हफ्ते में 3 से 4 दिन एक्सरसाइज की जा सकती है. जो लोग एकदम सिडेंटरी लाइफस्टाइल अपनाते हैं, ज्यादा देर तक ना हिलने-डुलने से और काम ना करने पर मोटापा बढ़ने लगता है. इसीलिए लाइफस्टाइल का एक्टिव होना जरूरी है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: वर्ल्ड कप, आँसू और हिम्मत की कहानी Sneh Rana का खास Interview
Topics mentioned in this article