Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: 175 साल पुराने ज्वैलर्स बना रहे हैं रिचा चड्ढा के गहनें, खासियत जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

Richa Chadha-Ali Fazal: जल्द ही शादी करने वाले हैं रिचा चड्ढा और अली फजल. शादी पर रिचा जिन गहनों को पहनने वाली हैं वो भी खासा सुर्खियों में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Richa-Ali Wedding: रिचा और अली लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. 

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल रिचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक्टर्स फुक्रे फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं. लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों जल्द ही शादी कर रहे हैं. रिचा (Richa Chadha) और अली की शादी की नई-नई अपडेट्स के बीच रिचा के गहनें खासा चर्चा का केंद्र बन गए हैं. बताया जा रहा है कि रिचा शादी पर जिन गहनों को पहनने वाली हैं उन्हें 175 साल पुराने ज्वैलर (Jewellers) खास रिचा के लिए तैयार करने वाले हैं. रिचा और अली 6 अक्टूबर के दिन शादी करने वाले हैं और 7 अक्टूबर के दिन उनका रिसेप्शन रखा जाएगा. 

हफ्ते में एकबार भी खाएंगे ये मिले-जुले बीज तो सेहत पर दिखने लगेगा असर, पूरे शरीर की Health होगी बेहतर 

Advertisement

रिचा और अली की शादी के गहनों (Jewellery) को बनाने वाले ये ज्वैलर बिकानेर के मशहूर खजांची परिवार के ज्वैलर है. इनके लिए यह काम एक पारिवारिक धरोहर की तरह है. ये लोग अपने हेयरलूम गहनों के लिए प्रसिद्ध हैं. दिल्ली में होने वाले शादी के समारोह में रिचा इन्हीं ज्वैलर के बनाए गए गहनें पहनेंगी.

Advertisement

Advertisement

इन ज्वैलर्स और इनके बनाएं गहनों की बात करें तो बिकानेर का शाही परिवार भी इनके बनाए गहनें पहनता है. इनके गहनों में रोयल रंग खूब दिखता है और कोई भी दुल्हन इन्हें पहनकर किसी राजकुमारी से कम महसूस नहीं कर सकती.

Advertisement

इससे पहले मोनी रॉय की शादी में भी उनके गहनों ने सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच ली थीं. मोनी ने साउथ इंडियन और बंगाली रीति-रिवाजों में शादी रचाई थी और दोनों ही शादियों में मोनी के गहने बेहद खूबसूरत और अलग नजर आ रहे थे. गणेश प्रतिमा वाले पारंपरिक हार और माथा-पट्टी ने सभी को मेजर वेडिंग गोल्स दिए थे. 

चेहरे को निखारने में बेहद असरदार हैं दही से बने ये 4 फेस पैक, एक बार लगाने पर ही दिखने लगेगी चमक 

नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?