वजन कम करने के लिए इस पौधे का बीज होता है असरदार, यहां जानिए उसका नाम

Weight loss tips : हम यहां तुलसी के पत्तों के बारे में बात करने वाले हैं. इस पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ सेहत के लिए भी बहुत असरदार होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
13 ग्राम तुलसी के बीज में 60 कैलोरी होती है. इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है.

Weight loss tips : बढ़ते वजन को कम करने के लिए आप कई तरीके अपनाते हैं. एक बार शरीर में चर्बी जगह बना लेती है तो फिर उसे गलाना मुश्किल होता है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसी पत्ती का सेवन करने के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपके पेट की चर्बी तेजी से गलेगी. हम यहां तुलसी के पत्तों के बारे में बात करने वाले हैं. इस पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ सेहत के लिए भी बहुत असरदार होता है. 

कैसे करें वजन कम - how to lose weight

1- तुलसी की मंजरी में कई औषधि तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं. यह कई हेल्थ प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं. हालांकि इसके बीज स्वाद में बहुत अच्छे नहीं होते हैं ऐसे में आप इसका स्मूदी, सूप, सलाद, पेनकेक में मिलाकर खा सकते हैं. 

2- बीजों में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड हाई लेवल से मिलने वाला अल्फा लिनोलेनिक एसिड शरीर के फैट जलाने का काम करते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इसके बीज फाइबर से भरपूर होते हैं जो क्रेविंग को रोकते हैं. 

ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 लाइफस्टाइल, मेमोरी होगी आपकी शार्प

3- आप अपनी भूख को कंट्रोल करने के लिए एक कटोरी दही में मिलाकर खा सकते हैं. भोजन से पहले नाश्ते के रूप में फलों में इसे मिक्स करके खा सकते हैं. इसके बीज आयरन विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होते हैं. 

4- 13 ग्राम तुलसी के बीज में 60 कैलोरी होती है. इनमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है. इससे पाचन एंजाइम को बढ़ावा मिलता है. आपको बता दें कि 13 ग्राम मंजरी में अंडे के बराबर न्यूट्रिशन होता है. आप रोज 1 चम्मच इसके बीज खाते हैं तो आपको कई लाभ मिलेंगे. प्रोटीन, कार्ब वाली बैलेंस डाइट को लेने से वेट लॉस तेजी से होगा. यह आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article