इन 10 चीजों को खाने से चेहरे पर दिखने लगता है निखार, 40 की उम्र में Face दिखता है 28 जैसा 

Foods For Healthy Skin: खानपान पर ध्यान दिया जाए तो त्वचा की अंदरूनी रूप से देखभाल की जा सकती है. ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में यहां बताया जा रहा है जो त्वचा के लिए अच्छे साबित होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anti-Ageing Foods: खाने की ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा को जवां बना देती हैं. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्वचा के लिए अच्छे हैं ये फूड्स.
स्किन को मिलता है फायदा.
चेहरा दिखता है जवां.

Healthy Foods: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे उम्र का असर चेहरे पर नजर आने लगता है. बढ़ती उम्र अपने साथ-साथ उम्र की लकीरें भी साथ लाती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं. वहीं, जीवनशैली की ऐसी बहुत सी गलतियां हैं जो चेहरे को उम्र से ज्यादा बूढ़ा भी बना सकती हैं. इस चलते खानपान में कुछ ऐसे फूड्स (Anti Ageing Foods) शामिल किए जा सकते हैं जो स्किन पर कसावट और लचकता लाने में मददगार साबित होते हैं. 

हल्दी वाला दूध पीने पर भी सेहत को हो सकता है नुकसान, जानिए किन लोगों को करना चाहिए परहेज 

त्वचा के लिए एंटी-एजिंग फूड्स | Anti-Ageing Foods For Skin

अंगूर 


अंगूर ऐसे फल हैं जिनमें कोलाजन को प्रोटेक्ट करने वाले गुण पाए जाते हैं. रोजाना मुट्ठीभर अंगूर खाने पर ही आपकी स्किन चमकदार और स्वस्थ नजर आने लगेगी. 

Photo Credit: iStock

टमाटर 


एंटी-एजिंग फूड्स की गिनती में टमाटर (Tomato) भी शामिल है. टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है. यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. रोजाना टमाटर खाना या फिर टमाटर का रस पीना फायदेमंद होता है. 

Advertisement
शकरकंदी 


हेल्दी फूड्स (Healthy Foods) की गिनती में शकरकंदी भी है. इसे खाने पर फाइन लाइंस और झुर्रियों से राहत मिलती है. साथ ही, यह कोलाजन को बूस्ट करने में मददगार साबित होता है. 

Advertisement
फैटी फिश 

टूना, साल्मन और मैकेरल आदि मछलियां ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होती हैं. इससे स्किन पर होने वाली इरिटेशन से छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement
तरबूज  

विटामिन ए, ई और सी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. इन्हीं तत्वों से भरपूर होता है तरबूज. खानपान में तरबूज शामिल करने पर स्किन को पर्याप्त मात्रा में नमी भी मिलती है और स्किन कई गुना बेहतर बनने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement
अनार 

सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी अनार फायदेमंद होता है. इसके सेवन से स्किन से झुर्रियां और फाइन लाइंस (Fine Lines) कम होने में मदद मिलती है. 

गाजर 


अक्सर आंखों की सेहत के लिए गाजर खाया जाता है. गाजर त्वचा पर झुर्रियां बनने से रोकता है और साथ ही स्किन को विटामिन ए देता है जिससे स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचती है. 

नींबू 


एंटी-एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स में नींबू को अक्सर ही शामिल किया जाता है. यह विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन के लिए अत्यधिक फायदेमंद पोषक तत्वों में से एक है और स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी देता है. 

Photo Credit: iStock

पालक 


हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक (Spinach) एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. पालक में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर की अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है और यह स्किन ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद अच्छा है. 

पपीता 


पपीता असल में पेट को साफ रखता है और शरीर से टॉक्सिन दूर करता है जिसका असर स्किन पर भी नजर आता है. हेल्दी शरीर मतलब हेल्दी स्किन. 

Photo Credit: iStock

Valentine Week List 2023: वैलेंटाइन वीक हो चुका है शुरू, इस हफ्ते किस दिन मनाया जाएगा कौनसा खास डे जानिए यहां 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India-France Deal: रफाल को लेकर भारत-फ्रांस के बीच हुआ समझौता, 26 Rafale M Fighter Planes खरीदे गए
Topics mentioned in this article