पेट्रोलियम जैली को 10 तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं आप, स्किन केयर से लेकर घर के काम तक हो जाएंगे आसान 

Petroleum Jelly Uses: एक या दो नहीं बल्कि पेट्रोलियम जैली अनेक तरीकों से इस्तेमाल की जा सकती है. इसे स्किन पर भी लगाया जा सकता है और घर के हैक्स में भी यह फायदेमंद है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ways To Use petroleum Jelly: जानिए पेट्रोलियम जैली इस्तेमाल करने के तरीके. 

Hacks: पेट्रोलियम जैली को वंडर जैली भी कहा जाता है. इस जैली को इस्तेमाल करने के अनेक तरीके हैं. यह स्किन पर मॉइश्चर लॉक करने के लिए भी लगाई जाती है, एड़ियों पर भी, बालों पर भी, घर के कामों में भी और क्राफ्ट वगैरह में तो इसके इस्तेमालों की गिनती बहुत लंबी है. यहां भी आपके लिए ऐसी ही सूची दी जा रही है जिसमें आप जानेंगे अलग-अलग तरीकों से पेट्रोलियम जैली (Petroleum Jelly) को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में. 

शादी से तुरंत पहले कभी नहीं कराने चाहिए ये 5 ब्यूटी और हेयर ट्रीटमेंट्स, पड़ सकता है पछताना 

पेट्रोलियम जैली इस्तेमाल करने के तरीके | Ways To Use Petroleum Jelly

  1. फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पेट्रोलियम जैली को लगाया जा सकता है. पैरों को गर्म पानी में डुबोकर रखें. इसके बाद ढेर सारी पेट्रोलियम जैली लगाएं और उसके ऊपर जुराब पहनकर सोएं. पैर ठीक हो जाएंगे. 
  2. मेकअप रिमूव करने के लिए भी पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल किया जा सकता है. पेट्रोलियम जैली लेकर मेकअप पर लगाएं और हल्के हाथ से मलते हुए छुड़ा लें. 
  3. अगर छोटे-छोटे बाल (Hair) सिर पर उड़ते से नजर आएं तो एक छोटा ब्रश या मस्कारा वाला स्पूली लेकर पेट्रोलियम जैली पर रगड़कर बालों पर फेरें. बाल ठीक दिखने लगेंगे. 
  4. हाथ में छोटी चूड़ियां फंस जाएं तो पेट्रोलियम जैली लगाकर चूड़ियां निकाल लें. 
  5. दीवारों पर बच्चों ने रंग लगा दिए हों तो उन्हें छुड़ाने के लिए भी पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  6.  रूखे-सूखे हाथों पर नमी के लिए पेट्रोलियम जैली लगाकर ग्लव्स पहन लें. हाथों पर रूखेपन से होने वाली खुजली भी दूर हो जाएगी. 
  7. लेदर के बूट्स या बैग से गंदगी साफ करने के लिए पेट्रोलियम जैली लगाई जा सकती है. 
  8. हाथ-पैर शेव करने के बाद पेट्रोलियम जैली को आफ्टर शेव (After Shave) की तरह लगाया जा सकता है. 
  9. बालों पर च्विंगम चिपक जाए तो पेट्रोलियम जैली लगाकर छुड़ाने की कोशिश करें. इससे च्विंगम ढीली होकर निकल जाएगी. 
  10. शीशे से निशान या दाग हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है. 

डैंड्रफ पर रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं घर के ये 3 नुस्खे, बालों का झड़ना भी हो जाता है कम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article