ट्रेन के फ्यूल टैंक में कितने लीटर डीजल आता है? इतनी होती है माइलेज

क्या आपने कभी सोचा है कि डीजल ट्रेन के फ्यूल टैंक में कितने लीटर डीजल आता है, ट्रेन 1 किलोमीटर में कितना डीजल खर्च करती है और फुल टंकी में कितनी दूरी तय कर सकती है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में एकदम आसान तरह से समझिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रेन के डीजल टैंक में 5,000 से 6,000 लीटर तक डीजल आ सकता है.

Train Fuel Tank Capacity: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. आपने कई बार ट्रेन से गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन के फ्यूल टैंक में कितने लीटर डीजल आता है. इसकी माइलेज कितनी होती है. लोहे के दर्जनों डिब्बे, सैकड़ों लोग, हजारों टन वजन… फिर भी ट्रेन बिना रुके मीलों दौड़ती रहती है. इसका सीक्रेट क्या है. चलिए ,बिल्कुल आसान भाषा में जानते हैं.

ट्रेन का फ्यूल टैंक कितना बड़ा होता है

डीजल इंजन वाली ट्रेन में कोई छोटी टंकी नहीं होती है. इसमें लगे डीजल टैंक में 5,000 से 6,000 लीटर तक डीजल आ सकता है. इतनी बड़े टैंक का कारण यह है कि ट्रेन को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और रास्ते में हर स्टेशन पर डीजल भरने का टाइम नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- Tina Dabi Success Story: टीना डाबी को यहां मिली थी पहली पोस्टिंग, महज इतनी उम्र में बनी थीं UPSC टॉपर

ट्रेन की माइलेज कितनी होती है

माइलेज इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रेन कैसी है और कितने डिब्बे जुड़े हैं. पैसेंजर ट्रेन में आमतौर पर 12 डिब्बे लगे होते हैं. ये ट्रेनें हर थोड़ी दूरी पर रुकती हैं. इसी वजह से ये 1 किलोमीटर में करीब 6 लीटर डीजल खर्च करती हैं. एक्सप्रेस ट्रेन की स्टॉपेज कम होती है और स्पीड स्मूद होती है, इसलिए 1 किलोमीटर में करीब 4.5 लीटर डीजल में काम चला लेती हैं.

एक बार टंकी फुल होने पर ट्रेन कितनी दूर जाएगी

मान लीजिए ट्रेन की टंकी में 6,000 लीटर डीजल भरा है. पैसेंजर ट्रेन 800 से 1,000 किलोमीटर और एक्सप्रेस ट्रेन आराम से 1,200 से 1,500 किलोमीटर तक जाती है. अगर ट्रेन रूक-रूककर चलती है तो रूकने के बाद ट्रेन को फिर से भारी वजन के साथ चलाना पड़ता है. इसमें इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है और यहीं डीजल ज्यादा खर्च होता है.

ये भी पढ़ें- भारतीय ट्रेनों के अलग-अलग रंग क्यों होते हैं? हर कोच के पीछे छिपा है खास मतलब

Featured Video Of The Day
Explainer: यूजीसी के नए नियम से क्यों गुस्साए सवर्ण, क्या है पूरा विवाद- ग्राउंड रिपोर्ट