मशरूम की खेती से भी हो सकती है लाखों की कमाई, महज इतने रुपये में शुरू कर सकते हैं काम

मशरूम की खेती आज कम लागत में ज्यादा कमाई का बेहतरीन विकल्प बनती जा रही है. यूपी-एमपी के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ कुछ रुपए की शुरुआती लागत से लाखों की कमाई की जा सकती है. जानिए कौन-कौन से किसान पैसा बना रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मशरूम की खेती शानदार मुनाफे वाली है, जो सिर्फ 15000-50000 रुपये में शुरू की जा सकती है.

Mushroom Farming: अगर आप खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, लेकिन कम जमीन और कम पैसों की वजह से पीछे हट जाते हैं, तो मशरूम की खेती आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. आज देश के कई युवा यह साबित कर चुके हैं कि सही जानकारी और थोड़ी मेहनत से मशरूम उगाकर लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए न बड़ी जमीन चाहिए और न ही ज्यादा पैसे. सिर्फ कुछ रुपए में ही इसकी शुरुआत की जा सकती है. तो चलिए जानते हैं मशरूम से लाखों रुपए कमा रहे किसानों से इसकी खेती का तरीका और कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए.

यह भी पढ़ें- Republic Day In World: भारत ही नहीं, इन देशों में भी मनाया जाता है रिपब्लिक डे, ये रही Country list

मशरुम की खेती से शानदार कमाई

उत्तर प्रदेश के गोंडा के अशोक कुमार चतुर्वेदी ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और पहले धान, गेहूं, गन्ने जैसी पारंपरिक खेती करते थे. लागत ज्यादा और मुनाफा कम होने से वह परेशान थे. तभी उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला लिया और मशरूम की खेती की ओर कदम बढ़ाया. शुरुआत में उन्होंने इंटरनेट, यूट्यूब और कृषि विभाग से जानकारी ली. पास के किसानों के फार्म देखे, सवाल पूछे और फिर घर के पास ही छोटे से शेड में मशरूम उत्पादन शुरू किया. शुरुआत में मेहनत ज्यादा लगी, लेकिन धीरे-धीरे अनुभव बढ़ा और उत्पादन भी बढ़ने लगा.

5 लाख की शुरुआत, 15 लाख तक की सालाना आमदनी

अशोक बताते हैं कि मशरूम की खेती का एक चक्र करीब 4 से 5 महीने का होता है. फिलहाल वह दो छप्परों में मशरूम उगा रहे हैं, जहां से रोजाना 2 से 3 क्विंटल तक उत्पादन हो रहा है. शुरुआत में करीब 5 से 6 लाख रुपये की लागत आई, लेकिन आज 4 महीने में ही 4 से 5 लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है. सालभर में उनकी कुल कमाई 12 से 15 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यह सब बिना किसी बड़ी मशीन या महंगे सेटअप के हुआ है.

यूट्यूब से सीखी मशरूम की खेती, कमरे से शुरू हुआ बिजनेस

मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोनू तिवारी ने भी यूट्यूब और सोशल मीडिया से मशरूम की खेती सीखी और अपने घर के एक छोटे से कमरे से काम शुरू किया. उनके मुताबिक, मशरूम की फसल 30 से 40 दिनों में तैयार हो जाती है. बाजार में इसकी खुदरा कीमत 350 से 400 रुपये किलो तक मिल जाती है, जबकि थोक में भी 150 से 200 रुपये किलो का भाव मिल जाता है. 

मशरूम की खेती कितने में शुरू की जा सकती है

मशरूम की खेती शानदार मुनाफे वाली है, जो सिर्फ 15000-50000 रुपये में शुरू की जा सकती है. इसे कम जगह यानी 100 वर्ग फुट में भी उगा सकते हैं. घर के खाली कमरे या गोदाम जैसी जगहों पर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं, बस अंधेरा और सूखा वातावरण चाहिए. इसकी फसल जल्दी हो जाती है, तो मुनाफा भी जल्दी-जल्दी और लाखों में होती है. इसके बिजनेस यानी फॉर्मिंग के लिए सरकार की ओर से भी 40% तक सब्सिडी मिलती है. आप इसकी खेती की ट्रेनिंग यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों से ले सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy में कूदे Baba Ramdev, किसकी लगा दी क्लास?
Topics mentioned in this article