दिल्ली मेट्रो से कितनी अलग है मुंबई की मोनोरेल? ये है अटकने की सबसे बड़ी वजह

Mumbai Monorail Vs Delhi Metro: मुंबई की मोनोरेल जब से शुरू हुई है, उसमें तमाम तरह के फॉल्ट आते रहते हैं. अब पावर सप्लाई कट होने से मोनोरेल कई घंटे तक रुकी रही और उसमें मौजूद लोगों को रेस्क्यू किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई मोनोरेल के अटकने से यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

मुंबई की मोनोरेल फिलहाल चर्चा में है, क्योंकि अचानक ये ट्रेन रुक गई और इसमें यात्रा कर रहे लोग फंस गए. इन लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. यात्रियों को क्रेन से बाहर निकालने का वीडियो सामने आया तो लोग पूछने लगे कि भला ये कैसी रेल है, कुछ लोगों का कहना था कि इससे अच्छा तो दिल्ली मेट्रो है, जो हर हाल में अपनी रफ्तार से दौड़ती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो और मुंबई में चलने वाली मोनोरेल में क्या अंतर है.

इन चीजों में है अंतर 

मोनोरेल और दिल्ली मेट्रो में कई चीजों का अंतर है. इन दोनों ट्रेनों को कंपेयर करना सही नहीं है. इसमें टेक्नोलॉजी से लेकर ट्रैक और डिजाइन जैसी चीजों का फर्क है. मोनोरेल आमतौर पर एक पतली बीम पर चलती है, जो सीमेंट और कंक्रीट से बनी होती है. वहीं दिल्ली मेट्रो बाकी ट्रेनों की तरह पटरियों पर दौड़ती है. 

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज से ली है डिग्री, फिर यहां से की कानून की पढ़ाई

मेट्रो की तरह मोनोरेल में बिजली की सप्लाई ऊपर लगे तारों (ओवरहेड केबल) से नहीं होती है. इसमें पतले बीम पर ही एक पट्टी लगी होती है, जिससे शू स्लाइड की मदद से बिजली ली जाती है. अगर ये मेटल की पट्टी टूट गई या फिर इसमें कुछ खराबी आ गई तो मोनोरेल एकदम बेकार हो जाती है और एक इंच भी आगे नहीं बढ़ती है. 
  • मोनोरेल काफी छोटी होती है और इसमें करीब एक हजार यात्री सफर कर सकते हैं. 
  • दिल्ली मेट्रो में आमतौर पर 8 कोच होते हैं. जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं. 
  • मोनोरेल के खराब होने पर उसे ट्रैक से हटाना थोड़ा मुश्किल होता है, वहीं मेट्रो में ये काम जल्दी हो जाता है.
  • दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन है, वहीं मोनोरेल सिर्फ 20 किमी की दूरी में चलती है. 

क्यों नहीं रुकती है मेट्रो की रफ्तार?

अब बात करते हैं कि दिल्ली मेट्रो की रफ्तार क्यों नहीं रुकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसमें हैवी ओवरहेड केबल लगे होते हैं, शंटिंग की दिक्कत होने पर बैकअप लाइन भी तैयार रहती है. इसके अलावा ओवरहेड केबल को जल्दी ठीक किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
SBSP विधायक Abbas Ansari को Allahabad High Court से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक | Breaking News