पाक अधिकृत कश्मीर में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे पाकिस्तान सरकार की टेंशन लगातार बढ़ गई है. पीओके के राजनीतिक दलों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब तक हिंसक प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और बवाल लगातार बढ़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से भी इस मामले में दखल देने की अपील की गई है. इसी बीच लोगों में पीओके को लेकर एक बार फिर से दिलचस्पी बढ़ गई है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में कुल हिंदू आबादी कितनी है और यहां कितने मुस्लिम रहते हैं.
कितनी है हिंदू आबादी?
भारत हमेशा से पीओके को अपना हिस्सा मानता है और फिलहाल ये पाकिस्तान के कब्जे में है. इस पूरे इलाके की आबादी करीब 45 लाख है. जिसमें मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है. यहां पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगाए गए कई प्रतिबंध रहते हैं और लोगों पर अत्याचार भी होता है. यही वजह है कि हर बार पीओके के लोग पाकिस्तान का विरोध करते हैं. जोशुआ प्रोजेक्ट की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक पीओके में हिंदू आबादी 0.5 प्रतिशत से भी कम है, यानी यहां ना के बराबर हिंदू रहते हैं.
राजा भैया ने लगाई सैकड़ों हथियारों की नुमाइश, जानें कैसे मिलते हैं इतने लाइसेंस और क्या हैं नियम
क्यों है नाराजगी?
PoK के लोगों में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ हमेशा से गुस्सा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान यहां रहने वाले लोगों पर राज करना चाहता है, लेकिन उन्हें वैसे अधिकार नहीं देता, जैसे बाकी लोगों को मिलते हैं. इस हिस्से के लिए सरकार की नीतियां भी काफी अलग हैं. पीओके करीब 13 हजार वर्क किलोमीटर में फैला हुआ है और काफी खूबसूरत वादियों से घिरा है. पाकिस्तान आतंक फैलाने के लिए भी इस इलाके का इस्तेमाल करता है.