दिवाली से दो दिन पहले दिल्लीवालों ने देखा था मौत का तांडव, एक झटके में इतने लोगों की हुई थी मौत

Delhi Serial Bomb Blast: दिल्ली के लोगों ने एक ही दिन में तीन ऐसे मंजर देखे, जिनके जख्म आज भी लोगों की यादों में हैं. सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली में हुए थे लगातार तीन धमाके

Delhi Serial Bomb Blast: कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. 29 अक्टूबर की तारीख भी दिल्ली के लोगों के लिए कुछ ऐसी ही है, जिसे याद करते ही सभी की रूह कांप उठती है. 29 अक्टूबर 2005 की सुबह दिल्ली के लोगों के लिए आम थी, दिल्ली का हर कोना, हर गली, हर बाजार रोशनी, उम्मीद और खरीददारी की गहमा-गहमी में डूबा हुआ था. पहाड़गंज के मुख्य बाजार से लेकर दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर तक, हर जगह पैर रखने की भी जगह नहीं थी. लोग अपनी कमाई से घर को सजाने, अपनों को तोहफे देने और नए भविष्य की नींव रखने में मशगूल थे. सरोजिनी नगर के संकरे गलियारों में साड़ियों, गहनों, मिट्टी के दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों की दुकानें ग्राहकों से पटी पड़ी थीं. हर चेहरे पर मुस्कान थी, हर आंख में त्योहार का सपना था. 

पहले धमाके से सिहर उठे लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास, पहाड़गंज का बाजार यात्रियों और स्थानीय लोगों से खचाखच भरा था. दिवाली से पहले अपने गांव जाने वाले यात्री स्टेशन के पास ही आखिरी खरीदारी कर रहे थे. वहीं गोविंदपुरी के डीटीसी बस में यात्रियों की भारी भीड़ थी. ठीक शाम के 5 बजकर 38 मिनट पर, पहाड़गंज बाजार में सबसे पहला धमाका हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि बाजार की खुशी की आवाजें एक पल में कांच के टुकड़ों की तरह बिखर गईं. सिर्फ चीखें और धुएं का गुबार दिख रहा था. दिल्ली अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि ठीक 6 बजे, दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक डीटीसी बस में दूसरा धमाका हुआ.

क्या सबूत है कि आप भारत के नागरिक हैं? जानें कौन सा दस्तावेज जरूरी

बस ड्राइवर ने बचाई लोगों की जान

यह धमाका भी उतना ही घातक हो सकता था, लेकिन बस के ड्राइवर कुलदीप सिंह ने तुरंत भांप लिया कि सीट के नीचे रखा लावारिस बैग क्या है. बिना एक पल सोचे, उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बैग को बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया. बस के बाहर धमाका हुआ. कई लोग घायल हुए, लेकिन कुलदीप सिंह के साहस ने बस में सवार 70 से अधिक लोगों की जिंदगी बचा ली.

सरोजनी नगर में तीसरा धमाका

फिर, ठीक 6 बजकर 5 मिनट पर, आतंक का तीसरा और सबसे क्रूर प्रहार सरोजिनी नगर बाजार में हुआ. यहां की भीड़ पहाड़गंज से भी सघन थी. दीपावली से पहले धनतेरस पर लोग खरीदारी कर रहे थे. तभी, एक ब्लास्ट हुआ. लोग बताते हैं कि यह धमाका इतना भयानक था कि जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ था, उसके काउंटर पर बैठे शख्स का शरीर दो हिस्सों में मिला. यहां 50 से अधिक लोगों की जान चली गई.

60 से ज्यादा मौतें

पीड़ितों में वो परिवार थे जो दीये और मोमबत्तियां खरीद रहे थे, वो बच्चे जो खिलौनों की जिद कर रहे थे और वो दुकानदार जो अपने ग्राहकों की सेवा में लगे थे. धनतेरस के दिन दिल्ली के इन तीन सीरियल ब्लास्ट में 60 से ज्यादा मौतें हुई थीं और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हमले के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई जाती है कि दिल्ली के लाल किले में 22 दिसंबर 2000 को जो हमला किया गया था, उसके मुख्य आरोपी अफजल गुरु और अन्य आरोपियों की सजा पर 29 अक्टूबर 2005 को कड़कड़डूमा स्थित एडिशनल सेशन जज ओपी सैनी की अदालत में फैसला होना था.

पुलिस स्टेशन में अंजान व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि अगर हमारे साथियों को सजा पर फैसला सुनाया गया तो हम कोर्ट परिसर में बम धमाका कर देंगे, जिसके बाद कोर्ट परिसर की सिक्योरिटी तुरंत बढ़ा दी गई. कोर्ट में तकनीकी खराबी के कारण बिजली न होने की वजह से उस दिन कोई फैसला नहीं सुनाया गया, लेकिन उसी शाम दिल्ली में तीन सिलसिलेवार बम धमाकों ने दहला दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 3% वाले को डिप्टी CM, तो 17% वाले को क्यों नहीं? Owaisi का महागठबंधन पर वार!