विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

पश्चिम बंगाल पुलिस ने निकाली बंपर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बंगाल बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की होना आवश्यक है.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने निकाली बंपर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Result
महलाओं के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने वेकेन्सी निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह वेकेन्सी  कांस्टेबल के पदों के लिए निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर यहां जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि केवल महिला उम्मीदवार ही अपना आवेदन करें.

पदों का विवरण: पश्चिम बंगाल पुलिस ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे हैं.

कुल पदों की संख्या: लेडी कांस्टेबल के कुल रिक्त पदों की संख्या 2550 है.

अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2018 है.

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बंगाल बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की होना आवश्यक है.

आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल तक होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये फीस और 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवाकों को सिर्फ 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस का ही भुगतान करना होगा. 

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवारों को सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को देखना होगा. यहां दी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक पढ़कर ही आगे का आवेदन करें. 
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: