
WBCS Civil Services Admit Card: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (WBPSC Admit Card) आयोग की वेबसाइट www.pscwbonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना नाम और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. आयोग की वेबसाइट पर दिए गए नोटिस के मुताबिक WBCS प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड (WBCS Admit Card) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 जनवरी 2020 से उपलब्ध रहेगा. इसे यहां से 31 जनवरी 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद 1 फरवरी 2020 से एडमिट कार्ड को केवल पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट wbpsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
WBCS Civil Service Prelims Admit Card 2020
उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे 31 जनवरी 2020 के पहले अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें क्योंकि उसके बाद वेबसाइट पर एक ही लिंक होगा और उम्मीदवारों की अधिक संख्या के चलते वेबसाइट डाउन हो सकती है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 को 9 फरवरी 2020 को आयोजित करेगा. ये परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से शाम 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं