
सीएसआईआर-इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोबॉयल टेक्नोलॉजी (सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान, आईएमटी), चंडीगढ़ ने साइंटिस्ट के 13 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ऑनलाइन अप्लीकेशन की अंतिम तिथि 19 मई है. www.imtech.res.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट : 2 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव या एमडी/एमबीबीएस, पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 50 साल
वेतनमान - 131100-216600 रुपये
प्रिंसिपल साइंटिस्ट : 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री में पीएचडी + कम से कम न्यूनतम तीन साल का अनुभव, अथवा फार्मेकॉलजी में एमडी + न्यूनतम पांच साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 45 साल
वेतनमान - 118500-214100 रुपये
सीनियर साइंटिस्ट : 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री या बायॉलजिकल साइंस या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी एवं न्यूनतम दो साल का अनुभव, या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक एवं न्यूनतम तीन साल का अनुभव
आयु सीमा: अधिकतम 37 साल
वेतनमान : 78800-209200
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 5 मई तक करें आवेदन
साइंटिस्ट : 3 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी, अथवा टैक्सोनॉमी ऑफ फुंगी/बैक्टीरिया/आर्किया/एल्गी या माइक्रोबायल डाइवर्सिटी/ईकॉलजी/इवॉल्युशन या मेटाजीनॉमिक्स, सिंथेटिक बायॉलजी/मेटाबोलिक इंजीनियरिंग में पीएचडी, अथवा बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी या एमटेक
आयु सीमा - अधिकतम 32 साल
वेतनमान - 67700-208700 रुपये
चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट : 2 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव या एमडी/एमबीबीएस, पीएचडी व कम से कम 6 साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 50 साल
वेतनमान - 131100-216600 रुपये
प्रिंसिपल साइंटिस्ट : 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री में पीएचडी + कम से कम न्यूनतम तीन साल का अनुभव, अथवा फार्मेकॉलजी में एमडी + न्यूनतम पांच साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 45 साल
वेतनमान - 118500-214100 रुपये
सीनियर साइंटिस्ट : 4 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज/फार्मास्युटिकल साइंसेज/लाइफ साइंसेज या केमिस्ट्री या बायॉलजिकल साइंस या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी एवं न्यूनतम दो साल का अनुभव, या बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक एवं न्यूनतम तीन साल का अनुभव
आयु सीमा: अधिकतम 37 साल
वेतनमान : 78800-209200
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 5 मई तक करें आवेदन
साइंटिस्ट : 3 पद
योग्यता - बायॉलजिकल साइंसेज में पीएचडी, अथवा टैक्सोनॉमी ऑफ फुंगी/बैक्टीरिया/आर्किया/एल्गी या माइक्रोबायल डाइवर्सिटी/ईकॉलजी/इवॉल्युशन या मेटाजीनॉमिक्स, सिंथेटिक बायॉलजी/मेटाबोलिक इंजीनियरिंग में पीएचडी, अथवा बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी या एमटेक
आयु सीमा - अधिकतम 32 साल
वेतनमान - 67700-208700 रुपये
चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं