विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम में इंजीनियर, मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम में इंजीनियर, मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम (Uttar Pradesh Bhumi Sudhar Nigam) ने मैनेजर, इंजीनियर और अन्य 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 3 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/CA/MCA अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पदों का विवरण: कुल पद 23
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट सीनियर मैनेजर1 पद
2सिस्टम सीनियर मैनेजर1 पद
3लीगल डिप्टी मैनेजर1 पद
4डिप्टी मैनेजर9 पद
5जूनियर इंजीनियर4 पद
6ड्राफ्ट्समैन6 पद
7चार्टर्ड अकाउंटेंट1 पद
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोजेक्ट सीनियर मैनेजररू. 15600- 39100/-, GP- 6600/-
2सिस्टम सीनियर मैनेजररू. 15600- 39100/-, GP- 6600/-
3लीगल डिप्टी मैनेजररू. 9300- 34800/-, GP- 4200/-
4डिप्टी मैनेजररू. 9300- 34800/-, GP- 4200/-
5जूनियर इंजीनियररू. 5200- 20200/-, GP- 2400/-
6ड्राफ्ट्समैनरू. 5200- 20200/-, GP- 2400/-
7चार्टर्ड अकाउंटेंटरू. 31275/-
 
चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम (Uttar Pradesh Bhumi Sudhar Nigam) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की वेबसाईट से अपने आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर और उसे भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 3 अक्टूबर 2016 तक इस पते पर भेजें:

संयुक्त प्रबंध निदेशक
उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम
टी.सी./19वीं, विभूति खंड
गोमतीनगर, लखनऊ- 226010

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम, इंजीनियर की नौकरी, सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब्स, Uttar Pradesh Bhumi Sudhar Nigam, Vacancies For Engineers, Engineering Jobs, Sarkari Nuakri, Sarkari Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com