विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

UPSSSC Junior Assistant 2019: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट लिखित परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

UPSSSC Junior Assistant 2019: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट परीक्षा एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर असिस्टेंट पद के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSSSC Junior Assistant Exam Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदावार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट पद पर 1403 वैकेंसी की घोषणा की है. UPSSSC जूनियर असिस्टेंट लिखित परीक्षा (UPSSSC Junior Assistant Written Exam) 24 दिसंबर को आयोजित की जानी है.

यह भी पढ़ें-Assam TET Exam: 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा जनवरी तक के लिए स्थगित, अब इस दिन लिया जाएगा एग्जाम

UPSSSC Junior Assistant Exam Admit Card Download Link

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी. इसके बाद दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तय किया गया है.  

परीक्षा 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिनमें आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर सिटी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर, सीतापुर और वाराणसी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- RPSC School Lecturer Exam: नहीं बदलेगी स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तारीख, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में एमसीक्यू आधारित परीक्षा ली जाएगी जिसमें उम्मीदवार का हिन्‍दी भाषा का ज्ञान, लेखन क्षमता, सामान्य बुद्धिमता और सामान्य ज्ञान को भी जांचा जाएगा. पहले चरण के सफल उम्मीदावरों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. 

परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. इसके बाद अंतिम आंसर की जारी की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Sarkari Naukri: इस राज्य ने नर्सिंग अधिकारी पद पर निकाली बंपर भर्ती,  2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन इस तारीख से
UPSSSC Junior Assistant 2019: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Next Article
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com