विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए 53 नए उम्मीदवारों के अंक किए जारी

UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए रिकमेंड किए गए 53 उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं.

UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए 53 नए उम्मीदवारों के अंक किए जारी
UPSC ने इस साल 5 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services) के लिए रिकमेंड किए गए 53 उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और अंक दिए गए हैं. चुने गए नए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अंक प्राची सिंघल को मिले हैं. उन्हें 982 प्राप्त हुए हैं. जिन 53 और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है उनमें 38 जनरल, 14 ओबीसी और 1 एससी कैटेगरी से हैं. फाइनल रिजल्ट के घोषित होने के 15 दिनों के भीतर रिकमेंड किए गए उम्मीदवारों के अंक जारी किए गए.  

नए उम्मीदवारों के अंक देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-- UPSC Civil Services: Marks of Recommended Candidates

यूपीएससी ने इस साल 5 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. 812 वैकेंसी के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, केंद्रीय सेवा में ग्रुप A और ग्रुप B में 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया था.

आपको बता दें कि 2018 में सिविल सर्विसेज परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया था. उन्होंने बॉम्बे से बी.टेक स्नातक किया है. दूसरे स्थान पर अक्षत जैन और तीसरे स्थान पर जुनैद अहमद थे. वहीं, लड़कियों में  सृष्टि जयंत देशमुख अव्वल रही थीं. उन्होंने 5वां स्थान हासिल किया था.

अन्य खबरें
UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए फरवरी में जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल
RRB, RRC Group D: रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर कब होगी परीक्षा?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com