UPSC Personality Test 2020: शेड्यूल हुआ जारी, 26 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरव्यू

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में एक है. प्रीलिम्स, मेंस के बाद इस परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू है. जो उम्मीदवार यूपीएससी मेंस परीक्षा को क्लियर कर चुके हैं, उन्हें बता दें, यूपीएससी ने पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के तरीख की घोषणा कर दी है.

UPSC Personality Test 2020: शेड्यूल हुआ जारी, 26 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरव्यू

नई दिल्ली:

UPSC Personality Test 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में एक है. प्रीलिम्स, मेंस के बाद इस परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू  है.

जो उम्मीदवार यूपीएससी मेंस परीक्षा को क्लियर कर चुके हैं, उन्हें बता दें, यूपीएससी ने पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के तरीख की घोषणा कर दी है.

इंटरव्यू 26 अप्रैल 2021 से आयोजित किए जाएंगे, ये 18 जून 2021 तक चलेंगे.  जल्द ही इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसे उम्मीदवारupsc.gov.in औरupsconline.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 इंटरव्यू लिस्ट

बता दें, यूपीएससी मेंस का रिजल्ट 23 मार्च को  जारी किया गया था. मेंस परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को किया था. इस साल यूपीएससी के माध्यम से 796 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सिविल सेवा मेंस परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू  के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. सिविल सेवा में चयन के लिए मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती थी.

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू  में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के आयोग  हवाई किराया प्रतिपूर्ति करेगा. यूपीएससी ने कहा है, "वर्तमान COVID 19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने इंटरव्यू  / पीटी बोर्डों में प्रवेश के लिए बाहरी उम्मीदवारों को एयर इंडिया या किसी अन्य निजी एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने के लिए सबसे कम 'टू' और 'फ्रेल' हवाई किराया प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया है,"

उन्होंने कहा, "निजी ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक किए गए एयर टिकट, मेकमाईट्रिप, यात्रा, गोइबिबो, ईज माई ट्रिप आदि की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी."अभ्यर्थियों को प्रतिपूर्ति के लिए हवाई टिकट (और आगे की यात्रा) की हार्ड कॉपी साथ ले जाने के लिए कहा गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com