UPSC CDS 1 Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2023) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDS 1) रेकमेन्डड कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी कर दिए हैं. यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने यूपीएससी सीडीएस 1 मार्क्स को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सफल उम्मीदवारों में से, 105 उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (महिला) के लिए रेकमेन्डड किया गया है, जबकि 242 उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (पुरुष) के लिए सिफारिशें की गई हैं. इसके अतिरिक्त, 22 उम्मीदवारों ने भारतीय वायु सेना के लिए और 57 ने भारतीय नौसेना अकादमी के लिए सिफारिशें प्राप्त की हैं.
यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट 24 जनवरी को घोषित किया गया था. इसका रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर मौजूद है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 16 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 341 रिक्तियों में प्रवेश दिया जाएगा.
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायु सेना अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन मिलता है. कुल 341 भर्तियां रिक्तियां पांच श्रेणियों - आईएमए, आईएनए, आईएएफ, ओटीए (पुरुष) और ओटीए (महिला) में आवंटित की गई हैं.
UPPSC PCS Exam 2024: यूपी पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन
यूपीएससी सीडीएस 1 मार्क्स कैसे चेक करें | How to check UPSC CDS 1 Marks 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
सीडीएस 1 अंक लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएससी सीडीएस 2023 अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
मार्क्स सत्यापित करें और डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं