UP Police ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Police Result) जारी कर दिया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट (UP Police Result 2019) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक भारी ट्रैफिक के चलते बार-बार क्रैश हो रहे हैं. पुलिस आरक्षी के 23,520 और पीएससी के 18,000 पदों पर भर्ती के लिए 14 जनवरी 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. कुल 41,520 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 18 जून 2018, 19 जून 2018, 25 अक्टूबर 2018 और 26 अक्टूबर 2018 को आयोजित की गई थी. इन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए 6 दिसंबर 2018 और 14 फरवरी 2019 को बुलाया गया था. जिसके बाद 7 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था. ये रिजल्ट उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट है. रिजल्ट पीडीएफ के फॉर्म में जारी किया गया है. इस पीडीएफ में चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम हैं.
UP Police Result Notice
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
UP Police Constable Result
UP Police Result 2019 ऐसे कर सकते हैं चेक और डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवारों की स्क्रीन पर एक पीडीएफ आ जाएगी.
स्टेप 4: उस पीडीएफ में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया होगा.
स्टेप 5: आप पीडीएफ का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
स्टेप 6: डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आप पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अन्य खबरें
RRB ALP 2nd CBT Answer Key: आंसर की डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे दर्ज करें आपत्ति
RRB Result 2018-19: रिजल्ट मार्च में नहीं फरवरी में ही आएगा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं