टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस (TISS) में अफसर, स्टेनोग्राफर और क्लर्क भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस (TISS) में अफसर, स्टेनोग्राफर और क्लर्क भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस (Tata Institute of Social Sciences - TISS) ने प्रोफेसर, क्लर्क, स्टेनोग्राफर और अन्य 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 30 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

दों का विवरण: कुल पद 20

क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्वामी विवेकानंद चेयर प्रोफेसर1 पद
2प्रोफेसर1 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर3 पद
4लीगल मेनेजर1 पद
5असिस्टेंट लिब्रेरियन1 पद
6सिस्टम एनालिस्ट कम प्रोग्रामर1 पद
7सोशल वर्कर2 पद
8स्टेनोग्राफर8 पद
9अपर डिवीज़न क्लर्क1 पद
10टेलीफोन ऑपरेटर1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान/प्रतिमाह
1स्वामी विवेकानंद चेयर प्रोफेसर1 लाख
2प्रोफेसर37400- 67000/-, GP- 10000/-
3एसोसिएट प्रोफेसर37400- 67000/-, GP- 10000/-
4लीगल मेनेजर60000- 70000/-
5असिस्टेंट लिब्रेरियन15600- 39100/-, GP- 5400/-
6सिस्टम एनालिस्ट कम प्रोग्रामर15600- 39100/-, GP- 5400/-
7सोशल वर्कर9300- 34800/-, GP- 4600/-
8स्टेनोग्राफर9300- 34800/-, GP- 4600/-
9अप्पर डिवीज़न क्लर्क(सैलरी-5200- 20200/-, GP- 2400/-
10टेलीफोन ऑपरेटर(सैलरी-5200- 20200/-, GP- 2400/-

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है. 

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी और अन्य पिछड़ा (ओबीसी) वर्ग के अभ्यर्थी 1000/- रूपए ऑनलाइन आवेदन फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी वर्गों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

से करें आवेदन:
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस में उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 30 सितंबर 2016 तक विभाग को भेजें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com