SSC भर्त्ती 2017: सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए 15 मई तक करें आवेदन

SSC भर्त्ती 2017: सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए 15 मई तक करें आवेदन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission - SSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 2221

क्र.सं.पदरिक्तियां
1सब इंस्पेक्टर मेल इन दिल्ली पुलिस616 पद
2सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस/ फीमेल256 पद
3सब इंस्पेक्टर इन CAPF मेल697 पद
4सब इंस्पेक्टर इन CAPF फीमेल89 पद
5ASI मेल इन CISF507 पद
6ASI फीमेल इन CISF56 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1सब इंस्पेक्टर मेल इन दिल्ली पुलिसरुपये 35400- 1,12,400/-
2सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस/ फीमेलरुपये 35400- 1,12,400/-
3सब इंस्पेक्टर इन CAPF मेलरुपये 35400- 1,12,400/-
4सब इंस्पेक्टर इन CAPF फीमेलरुपये 35400- 1,12,400/-
5ASI मेल इन CISFरुपये 29200- 92300/-
6ASI फीमेल इन CISFरुपये 29200- 92300/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission - SSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर लॉग-इन कर 15 मई, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/FinalSICPO2017.pdf पर विजिट करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com