विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

SSC (CHSL) में 3259 पदों पर बंपर भर्तियां, पढ़िए कब तक कर सकते हैं आवेदन

अगले वर्ष मार्च और जुलाई में आयोजित की जाएगी परीक्षा, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

SSC (CHSL) में 3259 पदों पर बंपर भर्तियां, पढ़िए कब तक कर सकते हैं आवेदन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकंड्री लेवल एग्जामिनेशन, 2017 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके माध्यम से लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रटरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर, 2017 है. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:UPSC ने मांगे CDS (I) एग्‍जामिनेशन, 2018 के लिए आवेदन

आवेदकों के लिए परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च में किया जाएगा. टायर 2 की परीक्षा जुलाई 2018 में होगी. इस परीक्षा की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर भी देखी जा सकती है. इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 27 साल के 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे.


वहीं नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा के कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास (गणित एक विषय जरूर हो) या समकक्ष होना जरूरी है. एसएससी (सीएचएसएल), 2017 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com