विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

SSC ने सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक होंगे आवेदन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

SSC ने सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि, जानिए अब कब तक होंगे आवेदन
SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के लिए निकाली गई वेकेन्सी की अंतिम तिथि में बदलाव किया है. अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक ही थी. यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी कारण से अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवदेन पूरा कर लें. 

पदों का विवरण: SSC ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर यह आवेदन मांगे थे. 

कुल पदों की संख्या: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड (ऑनलाइन) परीक्षा 4 से 10 जून के बीच कराई जाएगी. इस पहले पेपर में सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को एक दूसरी परीक्षा से गुजरना होगा. बताया जा रहा है कि यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2018 है. 
योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है. 

किसके लिए कितने पद: नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के लिए 97 पद, जिनमें 11 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं. महिला सब इंस्पेक्टर के लिए 53 पद, वहीं केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए सीआरपीएफ में पुरुष एवं महिलाओं के लिए कुल 274 पद, पूर्व सैनिकों के लिए 27 पद हैं. बीएसएफ में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 508 पद, पूर्व सैनिकों के लिए 51 पद शामिल हैं. आईटीबीपी में दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 85 पद, पूर्व सैनिक के लिए 8 पद हैं. एसएसबी में कुल पदों की संख्या 206 और पूर्व सैनिकों के लिए 21 पद खाली हैं. 

जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com