SSC MTS & Havaldar Exam 2023 Last Date: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 21 जुलाई को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आज रात 11 बजे तक एसएससी एमटीए के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.12वीं की परीक्षा पास कर चुके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान 22 जुलाई तक किया जा सकता है. उम्मीदवार 23 जुलाई तक ऑफ़लाइन चालान जनरेट कर सकते हैं. चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक है.
करेक्शन विंडो 26 को खुलेगी
आयोग उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी देगा. एसएससी एमटीएस एंड हवलदार परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 जुलाई से 28 जुलाई तक खुली रहेगी.
कब होगी परीक्षा
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 1198 पद और हवलदार के 360 पदों को भरा जाएगा.
एसएससी एमटीएस एंड हवलदार परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for SSC MTS & Havaldar Exam 2023
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
अपना पंजीकरण करें.
अकाउंट में लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Sarkari Naukri: इस राज्य में कंटेट राइटर के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं