SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग कल मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. SSC MTS परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट (SSC MTS Result) चेक कर सकेंगे. परीक्षा का रिजल्ट 25 अक्टूबर को जारी होना था लेकिन इसमें देरी हो गई थी जिसके बाद रिजल्ट जारी करने की तारीख 5 नवंबर कर दी गई. एमटीएस भर्ती परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एमटीएस परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त तक 39 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एमटीएस की पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. दूसरी स्टेज की परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमें उम्मीदवारों को एक निबंध या एक पत्र लिखने के लिए कहा जाएगा.
SSC MTS Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि SSC सभी शिफ्टों में प्रश्न पत्रों के कठिनाई स्तर में बदलाव का मुकाबला करने के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का इस्तेमाल करेगा. अगले साल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जून में जारी किया जाएगा. पहले स्टेज की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी.
अन्य खबरें
Bihar Police: कॉन्स्टेबल के 11,880 पदों पर होनी है भर्ती, आयोग ने जारी किया ये जरूरी नोटिस
सेना में भर्ती के लिए जम्मू के 3 जिलों से 44 हजार से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं