Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग ने सीबीओ (SSC CPO 2019) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर (एग्जिक्यूटिव), सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां की जाएगी. ये भर्ती दिल्ली पुलिस (Delhi Police), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और सीआईएसएफ (CISF) में की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. SSC ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2019 निर्धारित की है. आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2019 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पद का नाम
सब इंस्पेक्टर (एग्जिक्यूटिव), सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
पदों की संख्या
तय नहीं
योग्यता
इन सभी पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 01.01.2020 के हिसाब से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा
परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपेर-1 और पेपर-2 दोनों में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
SSC CGL 2017 Final Result: सीजीएल और सीएचएसएल 2017 फाइनल रिजल्ट की तारीख घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट
Sarkari Naukri: देश भर में शिक्षकों के हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं