विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

सिक्किम लोक सेवा आयोग में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर

सिक्किम लोक सेवा आयोग में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर
सिक्किम लोक सेवा आयोग को चाहिए 104 जूनियर इंजीनियर
सिक्किम लोक सेवा आयोग (Sikkim Public Service Commission - SPSC) को चाहिए जूनियर सिविल इंजीनियर, इस हेतु SPSC ने अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

अधिसूचना संख्या 152 / एसपीएससी / परीक्षा / 2016 के अनुसार कुल 104 पदों पर जूनियर इंजीनियर (सिविल) की नियुक्तियां होंगी. इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर, 2016 तक अपने आवेदन SPSC को भेज सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया:
किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष. योग्य अभ्यर्थी के चयन के लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मदीवारों का साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पद का नामशुल्क (रू. में)
1सामान्य वर्ग150/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग150/-
3अनुसूचित जाति150/-
4अनुसूचित जनजाति150/-
5महिला150/-
 
ऐसे करें आवेदन:
उपर्युक्त पदों के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार www.spscskm.gov.in से आवेदन फार्म डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 5 सितंबर 2016 तक आवेदन प्रेषित कर सकते हैं:
सचिव,
सिक्किम लोक सेवा आयोग
पुराना पर्यटन कार्यालय
एमजी मार्ग
गंगटोक- 737101

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिक्किम लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग नौकरी, Sikkim Public Service Commission, Public Service Commission, State PSC Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com