SBI Specialist Cadre Officers Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती (SBI Specialist Cadre Officers Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट और रेगुलर दोनों आधार पर की जाएगी. एसबीआई ने सपेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SBI Specialist Cadre Officers) के 30 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें से 4 पदों पर कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई हैं. सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 फरवरी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य देख लें.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार बैंक के पोर्टल 'sbi.co.in/careers'और 'bank.sbi/careers' पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यहां से भी सीधे आवेदन कर सकते हैंं-
SBI SO Recruitment Application Form Direct Link
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसमें आईडी प्रूफ, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर शामिल हैं. इनमें से एक भी डॉक्यूमेंट अपलोड न करने पर आवेदक का आवेदन अपने आप रद्द मान लिया जाएगा.
आवेदन फीस की बात की जाए तो आवेदक को 750 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैन्यकर्मी उम्मीदवारों को फीस के मामले में राहत दी गई है और उन्हें कोई फीस नहीं देनी है.भर्ती करने वाली संस्था के मानकों के मुताबिक ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को रेगुलर भर्ती के लिए चुना जाएगा उन्हों दो साल के प्रोबेशन पर काम करना होगा जबकि जो कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर चुने जाएंगे उन्हें प्रोबेशन पर नहीं रखा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं