Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस, कांस्टेबलों के चयन के लिए 6,7 और 8 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित करेगी. इस बात की जानकारी डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17 लाख से अधिक उम्मीदावारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते इस परीक्षा को आयोजित करने में देरी हो गई है. कांस्टेबल के 5,438 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Rajasthan Police Official Website
उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होंगे उनको भूपेंद्र सिंह ने गुड लक विश करने के साथ सुरक्षित रहने का संदेश भी दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए तमाम एहतियाती उपायों के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
#DGP राज.पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने 5438 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा की जानकारी दी।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) September 3, 2020
भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं व सावधानी बरतने का संदेश।#ConstableExamDate #RajasthanPolice @RajCMO @DIPRRajasthan @RajGovOfficial pic.twitter.com/rHLHl6nHrD
उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. खास बात यह है कि इस परीक्षा में 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट द्वारा किया जाएगा. लिखित परीक्षा का कुल वेटेज 75 फीसदी होगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सवाल 0.5 नंबर के लिए होगा. एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं