विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

Sarkari Naukri: भारतीय डाक में 10वीं पास के 10 हजार पदों पर होनी है भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख है नजदीक

India Post में ग्रामीण डाक सेवक के 10066 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 4 सितंबर है.

Sarkari Naukri: भारतीय डाक में 10वीं पास के 10 हजार पदों पर होनी है भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख है नजदीक
India Post Recruitment: ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: भारतीय डाक (India Post) ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक के 10066 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है. भारतीय डाक द्वारा ये भर्ती असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में की जाएगी. ग्रामीण डाक सेवक को डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होगा. इस नौकरी में भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का काम भी शामिल है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पद का नाम
ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) 

कुल पदों की संख्या
10,066  पद

योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड आदि से प्राप्त प्रमाण पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे.

आयु सीमा
आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी के लोगों को अधिकतम आयु सीमा में  3 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग www.appost.in/gdsonline/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी इस वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.

अन्य खबरें
Sarkari Naukri: इंडियन ऑयल में 176 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
अब 8 सितंबर को होगी रद्द हुई हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com