Sarkari Naukri: भारतीय डाक (India Post) में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर थी जो कि अब बढ़ाकर 7 सितंबर कर दी गई है. वहीं, ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करनी की आखिरी तारीख 11 सितंबर कर दी गई है. भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक के 10,066 पदों पर भर्तियां करने वाला है. ये भर्ती असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में की जाएगी. ग्रामीण डाक सेवक को डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होगा. इस नौकरी में भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का काम भी शामिल है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद बी अप्लाई करें.
पद का नाम
ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)
कुल पदों की संख्या
10,066 पद
योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड आदि से प्राप्त प्रमाण पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे.
आयु सीमा
आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी के लोगों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग www.appost.in/gdsonline/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी इस वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है.
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं