Sarkari Naukri 2021: 10+2 पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, BPSC ने क्लर्क के पदों पर निकाली वैकेंसी

BPSC LDC Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर 24 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC Recruitment 2021: BPSC ने क्लर्क के पदों पर निकाली वैकेंसी.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2021:  10+2 पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर 24 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10 + 2 पास उम्मीदवार जिन्हें कंप्यूटर एप्लिकेशन की नॉलेज है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी. उम्मीदवार 16 अप्रैल तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे. आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होंगे.

Job Notification

भर्ती के लिए आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2021 तक 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयोग ने नौकरी के नोटिस में कहा है कि सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ऐसे होगा चयन
BPSC प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. प्रीलिम्स परीक्षा में प्रश्न जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, मैथेमेटिक्स एंड कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिक, रीज़निंग और मेंटल एबिलिटी से पूछे जाएंगे.  

परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे और 15 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे. 

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. अंतिम मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा पर आधारित होगी. उम्मीदवार कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए भी शामिल होंगे. 

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस